17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसानों के होठों की तरह होती इस खास पौधे की पत्तियां, देखकर पहली बार में यकीन करना मुश्किल

भगवान ने प्रकृति की रचना बहुत अद्बुत की है। सुकून के साथ-साथ खूबसूरती में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। प्रकृति की ऐसी ही रचनाओं में से एक है इंसानों के होठों की तरह दिखने वाली पत्ती। एक खास तरह का पौधा, जिसकी पत्तियां हूबहू इंसानों के होठों की तरह दिखती हैं।

2 min read
Google source verification
Do You Know About Plant Having Human Lips Like Leaf

Do You Know About Plant Having Human Lips Like Leaf

भगवान ने हमारी धरती पर हरियाली के साथ-साथ खूबसूरत पौधे भी बनाए हैं। पौधों की असंख्य प्रजातियां जिनमें से ज्यादातर के बारे में तो हम जानते ही नहीं हैं। कुछ पौधे तो इतने अजीब हैं कि इनको देखकर आप भी चौंक जाएंगे। ऐसे ही अजीब पौधों में से एक है जिसकी पत्तियां हू ब हू इंसानों के होठों की तरह दिखती हैं। इस प्रजाति के पौधे के का नाम है कोनोफाइटम। कोनोफाइटम की पत्तियां रसीली और गोल तो होती ही हैं, साथ ही इन पर आकृति बिल्कुल इंसानी होठों की तरह ही दिखती है। इन पत्तियों का रंग और आकार बिल्कुल इंसान के होंठों जैसा होता है। कोनोफाइटम पैगी नाम के पौधे की पत्तियां देखने के बाद आप भी पूरी तरह चौंक जाएंगे।

आपको यकीन नहीं होगा कि ये पत्ती असली है, देखने में पहली बार तो ऐसा ही लगेगा जैसे किसी ने होठों के फोटो को खींचकर इन पत्तियों पर चिपका दिया हो।

या फिर पहली नजर में ये पत्तियां पूरी तरह आर्टिफिशल यानि कृतिम रूप से तैयार की गई लगेंगीं। लेकिन ऐसा नहीं है। ये प्रकृति का ही कमाल है।

यह भी पढ़ें - मरने के बाद भी खिलाड़ी ने किया आखिरी गोल, दिल छू लेगा ये वायरल वीडियो

रंग भी बिलकुल होंठों जैसा ही
ये कुदरत की एक अनूठी रचना है। इस पौधे की पत्तियां हूबहू इंसान के होंठों जैसी दिखती हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इनका रंग भी ऐसा होता है, मानो किसी ने पिंक शेड की लिपस्टिक लगा रखी हो।

इस इलाके में पाए जाते हैं ये पौधे
कोनोफाइटम के पौधे भारत में तो नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया इलाके में मूल रूप से पाए जाते हैं। खास बात यह है कि ये पौधे बिना तने के होते हैं।

इन पत्तियों की खासियत
- ये रसीले होते हैं और कंकड़-पत्थर में पैदा होते हैं।
- इस प्रजाति के पौधे छोटे होते हैं और इनके पत्ते आंशिक रूप से अपने केंद्र से जुड़े होते हैं।
- हर पत्ती एक जोड़े के तौर पर होती है और गोल, अंडाकार या फिर शंकु के आखार की होती है।
- आम तौर पर ये चिकनी होती हैं और एक साथ दो ही रहती हैं।

इनकी पैदावार बहुत ज्यादा नहीं है। कोनोफाइटम की कई प्रजातियां हैं, जिनमें से एक कोनोफाइटम पैगी है, जिसकी पत्तियों में बीच में एक डिंपल सा बना होता है, जो बिल्कुल इंसानी होंठों के आकार का होता है।

इस पौधे की पत्तियों के बीचों बीच एक डिंपल नुमा गड्डा होता है। इस गुलाबी गड्ढे के खुलने के बाद ही इसमें से फूल बाहर आते हैं, लेकिन जबतक ये गुलाबी गड्डा बंद होता है ऐसा लगता है मानों किसी इंसान के होठ हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
इस पौधे से निकलने वाले फूल आमतौर पर सफेद या पीले होते हैं। कई कोनोफाइटम की पत्तियां बिल्कुल पत्थरों जैसी होती हैं, जिन्हें उनसे अलग कर पाना आसान नहीं होता। इन पौधों की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर की गईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: दिमाग की जबरदस्त कसरत करा देगी ये तस्वीर, ढूंढ कर दिखाएं इस फोटो में छिपे हैं कितने वर्ड