28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स ने उसी Hospital में कर ली शादी, Photo वायरल

Coronavirus महामारी के बीच डॉक्टर और नर्स ने अस्पताल(Hospital) में की शादी सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रही है तस्वीरें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 29, 2020

 COVID-19 Crisis

Corona मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स ने उसी Hospital में कर ली शादी,

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सब कुछ ठप पड़ा है। Lockdown के चलते शादीयां भी टल जा रही है। लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा मामला आया है जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाएगी।

Corona के डर से परिवार ने Bhopal से Delhi के लिए बुक कर ली पूरी Flight, देने पड़े लाखों

दरअसल, London में एक डॉक्टर और नर्स ने कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच अपने अस्पताल में ही शादी कर ली। ये दोनों इसी अस्पताल में Corona मरीजों का इलाज करते थे। दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं।

खबरों के मुताबिक इनका नाम जैन टिपिंग और अनालन नवरात्नम है। ये दोनों एक दूसरे को सालों से डेट कर रहे थे। दोनों ने अगस्त में शादी करने वाले थे लेकिन इन्हें डर था कि शादी में कई लोगों के शामिल होने से Corona का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए इन्होंने अस्पताल में ही शादी करने का फैसला कर लिया।

दोनों ने लंदन के सेंट थोमस अस्पताल (St Thomas' Hospital)में एक दूसरे से शादी की। शादी के वक्त इनका परिवार वहां वर्चुअली तरीके से मौजूद था। हाल ही में अस्पताल ने दोनों कि तस्वीरे ट्वीटर पर साझा कि है।