23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपका बच्चा भी खेलता है वीडियो गेम? देखिए क्या कहता है ये चौंकाने वाला सर्वे

शोध में कई अभिभावकों ने दी अपनी राय अक्सर बच्चों को काफी पसंद होता है वीडियो गेम खेलना

2 min read
Google source verification
Does your child also play video games See what the survey says

Does your child also play video games See what the survey says

नई दिल्ली: जब भी कोई बच्चा वीडियो गेम ( Video Game ) खेलता है या उसकी तरफ बच्चे का रूझान ज्यादा होता है, तो माता-पिता को बच्चे की चिंता सताने लगती है। अमूमन देखा गया है कि माता-पिता को लगता है कि बच्चे वीडियो गेम से बिगड़ रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में वीडियो गेम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कि वीडियो गेम को लेकर क्या कहता है ये शोध ( Research )।

भरे मैदान में लड़के ने किया लड़की को किस, कैमरे में कैद होते ही दिया ये जबरदस्त रिएक्शन

दरअसल, एक नेट के शोध में ये जानकारी सामने आई। अमेरिका ( America ) में सीएस मोट्ट चिल्ड्रन्स अस्पताल नेशनल पोल ऑफ चिल्ड्रन्स हेल्थ के मुताबिक 86 प्रतिशत माता-पिता इस बात से सहमत हैं कि किशोर अवस्था के बच्चे बहुत ज्यादा समय गेमिंग को देते हैं। वहीं वीडियो गेम्स को लेकर 71 प्रतिशत अभिभावकों को लगता है कि ये उनके बच्चों के लिए अच्छे हैं और इससे उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन दूसरी तरफ 44 प्रतिशत अभिभावाकों ने माना कि उन्होंने वीडियो गेम सामग्री को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया है।

वहीं अभिभावकों ने लड़कियों की तुलना में किशोर लड़कों के लिए बहुत अलग गेमिंग पैटर्न की जानकारी दी। माता-पिता ने कहा कि लड़कियों की तुलना में लड़के हर दिन गेम खेलते हैं और वो भी कम से कम 3 से ज्यादा घंटे वो गेम खेलते हैं। इस सर्वे में सामने आया कि जहां कई अभिभावकों ने वीडियो गेम को अपने बच्चों के लिए अच्छा बताया, तो वहीं कई अभिभावकों ने इसे बच्चों के लिए गलत भी बताया।