14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकन सूप और पैरासिटामोल से ठीक हुई कोरोना की मरीज, जानें कैसे हुआ ये चमत्कार

दरअसल क्लेयर गेराडा ( Clare Gerada ) को न्यूयॉर्क के एक कांफ्रेस से लौटने के बाद खुद के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था। लेकिन अब वे कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुकी हैं।

2 min read
Google source verification
Coronavirus Disease

Coronavirus Disease

नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) ने जितनी तेजी से दुनियाभर में अपने पांव पसारे है उतनी ही तेजी से इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि आखिर इसका इलाज है। हालांकि इस बीमारी को ठीक करने के लिए कोई भी वैक्सीन अभी तक ईजाद नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद लोग कई तरह के नुस्खे लोगों को बता रहे है जिससे कोरोना को ठीक किया जा सकता है।

ऐसे ही एक दावा इंग्लैंड ( England ) की एक वेटरन डॉक्टर ने भी किया है कि कुछ आम दवाएं और सामान्य खाने-पीने की चीजों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने में सफल रहीं। यह दावा है कि ब्रिटेन की 60 साल की क्लेयर गेराडा का, जो कि रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स की हेड रह चुकी हैं।

क्या पैंगोलिन खाने से फैला कोरोना वायरस?

दरअसल गेराडा को न्यूयॉर्क ( New York ) के एक कांफ्रेस से लौटने के बाद खुद के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था। लेकिन अब वे कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुकी हैं। कोरोना वायरस से डरे लोगों को उम्मीद जताते हुए गेराडा कहती हैं कि अगर बुजुर्गों को भी इस वायरस का संक्रमण हुआ तो उनमें से काफी लोग बच जाएंगे।

इस बीमारी से अपने लड़ने का अनुभव साझा करते हुए गेराडा ने बताया कि उनके शरीर की एनर्जी ( Energy ) एकदम खत्म हो गई थी। इसके बावजूद भी वो इस बिमारी से पूरी तरह रिकवर कर गई। 60 साल की डॉक्टर ने कहा कि वह 5 दिनों तक बिस्तर पर रहीं और सिर्फ टॉयलेट ( Toilet ) ही जाने के लिए उठती थीं।

104 साल पहले इंसानों की मांग पर हाथी को दी गई थी फांसी, जानें आखिर क्यों ऐसा करना पड़ा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पैरासिटामोल की दो दवा दिन में तीन बार ली। इसके अलावा वो खाने में लेमोनॉयड और चिकन सूप ( Chiken Soup ) लेती थीं। उनका मानना है कि यह चमत्कार चिकन सूप की बदौलत हुआ है। इस दौरान उन्होंने खुद का चेहरा ढंक कर रखा ताकि यह बीमारी किसी दूसरे इंसान को संक्रमित न कर सकें।