
Driving car on side wheels
इस दुनिया में स्टंट के दीवानों की कोई कमी नहीं है। दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें स्टंट करना बेहद ही पसंद होता है। लोग अलग-अलग तरह के स्टंट करते हैं। कई लोग अपनी कार पर स्टंट करना पसंद करते हैं। यूँ तो स्टंट करना काफी खतरनाक होता है और ज़रा सी गलती काफी भारी पड़ जाती है। पर कुछ लोग ऐसे स्टंट भी कर देते हैं जो इतने अविश्वसनीय होते हैं कि देखने वालों को अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता। सोशल मीडिया के इस दौर में इस तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। इसी तरह के वीडियो में एक कार ड्राइवर ने एक एशिया स्टंट किया कि देखने वाला भी हैरान रह जाता है।
ड्राइवर ने चलाई साइड के 2 टायर्स पर कार
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक ड्राइवर कार चलाते-चलाते अचानक से लेफ्ट साइड से उठा देता है और राइट साइड के 2 टायर्स पर कार चलाने लगता है। ड्राइवर काफी आगे तक अपनी कार को राइट साइड के 2 टायर्स पर चलाता है।
देखने वाले को नहीं हुआ अपनी आँखों पर भरोसा
पास में चल रही कार के ड्राइवर को यह स्टंट देखकर अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता। वह देखता ही रहता है और हैरान रह जाता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है।
Published on:
20 Dec 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
