27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर ने चलाई साइड के 2 टायर्स पर कार तो देखने वाले को नहीं हुआ आँखों पर भरोसा, देखें वायरल वीडियो

Unbelievable Stunt On Car: दुनिया में कार पर स्टंट करने वालों की कमी नहीं है। कुछ लोग तो ऐसे स्टंट करते हैं कि देखने वालों को अपनी आँखों पर भरोसा ही नहीं होता। ऐसा ही कुछ एक ड्राइवर ने किया। आइए इस बारे में जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
driving_car_on_2_side_wheels.jpg

Driving car on side wheels

इस दुनिया में स्टंट के दीवानों की कोई कमी नहीं है। दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें स्टंट करना बेहद ही पसंद होता है। लोग अलग-अलग तरह के स्टंट करते हैं। कई लोग अपनी कार पर स्टंट करना पसंद करते हैं। यूँ तो स्टंट करना काफी खतरनाक होता है और ज़रा सी गलती काफी भारी पड़ जाती है। पर कुछ लोग ऐसे स्टंट भी कर देते हैं जो इतने अविश्वसनीय होते हैं कि देखने वालों को अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता। सोशल मीडिया के इस दौर में इस तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। इसी तरह के वीडियो में एक कार ड्राइवर ने एक एशिया स्टंट किया कि देखने वाला भी हैरान रह जाता है।


ड्राइवर ने चलाई साइड के 2 टायर्स पर कार

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक ड्राइवर कार चलाते-चलाते अचानक से लेफ्ट साइड से उठा देता है और राइट साइड के 2 टायर्स पर कार चलाने लगता है। ड्राइवर काफी आगे तक अपनी कार को राइट साइड के 2 टायर्स पर चलाता है।

देखने वाले को नहीं हुआ अपनी आँखों पर भरोसा

पास में चल रही कार के ड्राइवर को यह स्टंट देखकर अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता। वह देखता ही रहता है और हैरान रह जाता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है।


यह भी पढ़ें- शख्स ने मुंह से छोड़ी आग की लपटें, फिर चेहरे में लगी आग