21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा कैब ड्राइवर, अंधेरी रात में अगली सीट पर बैठी सवारी और फिर…

कैब यात्री ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडिया भी बनाया और अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Sep 15, 2018

uber

शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा uber कैब ड्राइवर, अंधेरी रात में अगली सीट पर बैठी सवारी और फिर...

नई दिल्ली। पहले देश में सार्वजनिक यातायात को लेकर काफी समस्याएं थीं। खासतौर पर बड़े शहरों में ऑफिस पहुंचने के लिए लोगों के पास बस, ऑटो और मेट्रो के अलावा कोई और साधन नहीं था। जहां मेट्रो काफी सुविधाजनक रही, लेकिन समय के साथ-साथ मेट्रो सेवा में भी लगातार बढ़ रही दिक्कतों ने यात्रियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी। अब लोग एक नए विकल्प की तलाश में लग गए। लोगों को ऐसे हाल में देख भारत में कई कंपनियों ने कैब सेवाएं शुरू कर दीं, लेकिन इन सभी के बीच ओला ने बाज़ी मार ली। ओला जब अपनी सफलता के चरम पर पहुंचा तो देश में अमेरिकी कैब कंपनी उबर भी आ गई।

लेकिन जब से ये दोनों कंपनियां शहरों में सेवाएं देने लगीं, तभी से कैब में रेप, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले बढ़ने लगे। लेकिन हाल ही में बेंगलूरू से सामने आए एक नए मामले ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल Surya Oruganti नाम के शख्स ने बीते 9 सितंबर को उबर ऐप के ज़रिए कैब बुक की थी। थोड़ी ही देर बाद जब कैब पहुंची, तो अंदर का नज़ारा देख सूर्या का दिमाग भन्ना गया। सूर्या ने देखा कि उबर कैब ड्राइवर पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था। इतना ही नहीं, ऐप पर जिस ड्राइवर का ब्यौरा दिया गया था..वह उससे भी मेल नहीं खा रहा था।

सूर्या ने केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कैब बुक की थी, और उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर जल्द से जल्द पहुंचना था। ऐसे में सूर्या ने खुद ही कार चलाने का फैसला किया। सूर्या ने ड्राइवर को बगल वाली सीट पर बैठाया और खुद कार चलाकर ले गए। कैब यात्री ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडिया भी बनाया और अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया। सूर्या के ट्वीट पर कंपनी ने एक्शन के नाम पर मामले का पता लगाने की बात कही है।