सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बेहद ही शानदार ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पेंगुइन ( Penguin ) पर एक बाज झपटता है , बाज को पेंगुइन पर झपटते देख पास ही टलह रही दो बत्तख ( Duck ) पेंगुइन की जान बचाने के लिए बाज से मुकाबला करती है। बत्तखों को अटैक करते हुए देख बाज को वहां से भागना पड़ता है।