
Elon Musk
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर 2022 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। इससे पहले एलन टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक भी है। एलन के ट्विटर खरीदते ही कंपनी का वर्क कल्चर पूरी तरह से बदल गया है। एलन ने वर्कर्स को हार्डकोर रूप से काम करने के लिए कहा गया है, जिससे उन्हें देर रात ऑफिस में रुकना भी पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलन ने ट्विटर हेडक्वॉर्टर्स में कई बेडरूम्स बना दिए हैं। पर अब इस मामले पर इन्वेस्टीगेशन शुरू हो गई है।
सैन फ्रांसिस्को बिल्डिंग इंस्पेक्टर्स ने की इन्वेस्टीगेशन शुरू
एलन ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित ट्विटर हेडक्वॉर्टर्स में कई बेडरूम्स का निर्माण कराया है। इस मामले को देखते हुए सैन फ्रांसिस्को बिल्डिंग इंस्पेक्टर्स ने इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दी है। सैन फ्रांसिस्को के डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वो इस बात को सुनिश्चित करना चाहते है कि ट्विटर हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग का इस्तेमाल उसी काम में हो रहा है जो निर्धारित है।
एलन ने दिया जवाब
ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर हेडक्वॉर्टर्स में बेडरूम्स बनाने के मामले पर शुरू हुई इन्वेस्टीगेशन पर एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जवाब दिया है। एलन ने सैन फ्रांसिस्को की मेयर लंदन ब्रीड (London Breed) की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए ट्विटर के अपने वर्कर्स के लिए बेड उपलब्ध कराने पर इन्वेस्टीगेशन पर सवाल उठाया है। एलन ने सैन फ्रांसिस्को के एक 10 महीने के बच्चे को हुई फेंटानील की ओवरडोज़ आर्टिकल को शेयर करते हुए कहा कि बच्चों की फेंटानील से सुरक्षा पर ध्यान देने की ज़रुरत है, न कि उनकी कंपनी पर बेड लगाने के लिए हमला करने की।
Published on:
07 Dec 2022 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
