
टेस्ला के प्रमुख एलोन मस्क ने 43 बिलियन डॉलर के नकद में ट्वीटर को खरीदने का ऑफर दिया है। स्नैपडील के सीईओ ने इस अरबो डॉलर की बोली को लेकर ट्विटर पर एक मजे लेते हुए ट्वीट किए हैं। सीईओ कुणाल बहल ने मस्क को सुझाव दिया है कि ट्विटर खरीदने के बजाय वह श्रीलंका को खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका देश सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
स्नैपडील सीईओ कुणाल बहल ने ट्वीट पर व्हाट्सएप वायरल लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि एलोन मस्क की ट्विटर के लिए बोली 43 अरब डॉलर और श्रीलंका पर 45 अरब डॉलर का कर्ज है। बहल ने आने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा वह इसे खरीद सकते हैं और खुद को सीलोन मस्क कह सकते हैं। कुणाल बहल ने एलोन मस्क के श्रीलंका खरीदने के बाद नया नाम सीलोन मस्क रखने की सलाह दी है।
क्या है ट्विटर खरीदने का पूरा मामला
एलोन मस्क ने 4 अप्रैल को ट्विटर में 9.2% की हिस्सेदारी खरीदी थी जिसके बाद से वह कंपनी में सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं। इसके बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने एलोन मस्क को ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया था लेकिन एलोन मस्क ने शामिल होने से मना कर दिया था। वहीं फिर इसके बाद एलोन मस्क ने 43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दे दिया, जिस पर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों से बताया है कि बोर्ड एलोन मस्क के ऑफर की समीक्षा कर रहा है।
ट्विटर में बदलाव चाहते हैं एलोन मस्क
एलोन मस्क ने फाइलिंग के समय बताया कि मैंने ट्विटर में निवेश किया है क्योंकि मैं दुनिया भर में मुक्त भाषण के लिए मंच बनाने की क्षमता में विश्वास करता हूं। मेरा मानना है कि स्वतंत्र भाषण एक कामकाजी लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है। हालांकि एलोन मस्क ने कहा कि इसमें निवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो पनपेगी और न ही अपने मौजूदा स्वरूप में इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।
Updated on:
16 Apr 2022 01:26 pm
Published on:
16 Apr 2022 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
