5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेनिस कोर्ट में परवान चढ़ा था जापान के सम्राट का प्यार, टूट गयी थी 1500 साल पुरानी परंपरा

अकिहितो ने 3 दशक तक जापान में किया शासन । अपने आखिरी भाषण में लोगों का शुक्रियाअदा किया । बेहद रोमांचक है इनकी लव स्टोरी ।

less than 1 minute read
Google source verification
japan

टेनिस कोर्ट में परवान चढ़ा था जापान के सम्राट का प्यार, टूट गयी थी 1500 साल पुरानी परंपरा

नई दिल्ली: तीन दशक तक जापान ( japan ) में शासन करने वाले क्राउन प्रिंस अकिहितो ने मंगलवार को अपने आखिरी भाषण में लोगों को शुक्रिया कहा। इसके साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण भविष्य की उम्मीद जताई।

किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के जुर्म में 2 साल की जेल, जानें भारत में ड्रग्स को लेकर क्या हैं नियम

85 साल के अकिहितो दो सदियों में ऐसे पहले सम्राट थे जिन्होंने विश्व युद्ध ( World War ) की कड़वी यादों को कम करने के लिए खुद ही अपनी गद्दी छोड़ दी थी, और वो आम जनता को राजा के करीब लेकर आए थे।

लोकप्रिय अकिहितो, युद्ध के बाद के संविधान के तहत गुलदाउदी सिंहासन लेने वाला पहला सम्राट था जो बिना राजनीतिक शक्ति के लोगों के प्रतीक के रूप में सम्राट को परिभाषित करता था।

उनके पिता, हिरोहितो, के नाम पर जापानी सैनिकों ने द्वितीय विश्व युद्ध लड़ा था। हिरोहितो को 1945 में जापान की हार के बाद एक जीवित देवता माना जाता था, जब उन्होंने अपनी दिव्यता को त्याग दिया था।

पश्चिमी शैली के मॉर्निंग कोट पहने अकिहितो ने इम्पीरियल पैलेस के मात्सु नो मा, या हॉल ऑफ पाइन में एक उद्घाटन समारोह में कहा कि, "प्रतीक के रूप में मुझे स्वीकार करने और समर्थन करने वाले लोगों के लिए, मैं अपना हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं।"

लोगों पर एक्सपेरिमेंट करवाता था हिटलर, बनवाया हुआ था एक खतरनाक कमरा

ऐसे हुआ था अकिहितो को प्यार

आपको बता दें कि अकिहितो ने 1500 साल की अपनी पारिवारिक परंपरा को तोड़ते हुए, एक आम घर की लड़की से शादी की थी और उनका ये प्यार टेनिस कोर्ट में परवान चढ़ा था। अकिहितो को साल 1959 में प्यार हुआ था और उन्होंने मिचिको नाम की महिला से शादी की जो उनकी महारानी बनीं।