24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरबों रुपए के मालिक हैं Mark Zuckerberg, फिर भी इन 5 मामूली कारों से चलना है पसंद

Mark Zuckerberg Car Collection : Facebook के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को नहीं है फैंसी कारों का शौक 50 खरब से भी ज्यादा की दौलत के बावजूद सिंपल जीवन जीने में रखते हैं यकीन

2 min read
Google source verification
zukerberg1.jpg

Mark Zuckerberg Car Collection

नई दिल्ली। Facebook के CEO और को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zuckerberg ) दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शुमार है। उनके पास 50 खरब से भी ज्यादा की दौलत है। इसके बावजूद वह बेहद सिंपल तरीके से जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं। इस बात का अंदाजा उनके कार कलेक्शन से लगाया जा सकता है। जुकरबर्ग को ज्यादा फैंसी कारों का शौक नहीं है। वे बेहद ही मामूली गाड़ियों से चलते हैं। तो कौन-सी हैं उनकी पसंदीदा टॉप 5 कारें आइए जानते हैं।

1.होंडा फिट (Honda Fit) : मार्क जुकरबर्ग के इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.5 लाख रुपए है। इसमें 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो 117 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कार में फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम लगा हुआ है। साथ ही ये फाइव डोर वाली कार है।

2.एक्यूरा (Acura) : इस कार की कीमत 30 लाख रुपए है। इसके इंजन और पावर की बात की जाए तो एक्यूरा में 2.4 लीटर का इंजन दिया गया है। ये 280 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

3.इनफिनिटी जी सेडान (Infiniti G Sedan) : इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 24 लाख रुपए है। इस कार में 3.7 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 328 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये क्लासी लुक देता है। इसलिए जुकरबर्ग को ये अच्छी लगती है।

4.फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई (Volkswagen Golf GTi): इसमें 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 220 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसकी खास बात यह है कि ये कार महज 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी स्पीड क्वालिटी की वजह से जुकरबर्ग को ये कार काफी पसंद है। इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 25.65 लाख रुपए है।

5.पगानी हेरा (Pagani Huayra) : मार्क जुकरबर्ग को वैसे तो सिंपल गाड़ियों का शौक है। मगर उन्होंने एक थोड़ी महंगी कार ली है। जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। पगानी हेरा में 6 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है। ये 720 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।