नई दिल्ली: केरल ( Kerala ) से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक फेसबुक लाइव ( Facebook Live ) के जरिए 15 दिनों के एक मासूम की जान बच गई। दरअसल, इस बच्चे ( child ) की हार्ट वाल्व सर्जरी होनी थी और उसे एंबुलेंस द्वारा मंगलुरु से तिरुवनंतपुरम ( Thiruvananthapuram ) लेकर जाना था। लेकिन दिक्कत ये थी कि 609 किलोमीटर के इस सफर में लगने वाले जाम से कैसे राहत पाई जाए और समय पर पहुंचा जाए। ऐसे में पूरे सफर का एंबुलेंस ( ambulance ) से फेसबुक लाइव किया गया, जिससे बच्चे का इलाज समय पर हो गया।
मासूम को बचाने के लिए इस लड़की ने उठाया ये खतरनाक कदम, अब चुकानी पड़ रही है ये बड़ी कीमत