
इंस्टाग्राम पर सांप्रदायिक द्वेष फैलाने का प्रयास,इंस्टाग्राम पर सांप्रदायिक द्वेष फैलाने का प्रयास
दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में आई किसी तकनीकी खामी के चलते शुक्रवार रात को इसकी सेवाएं डाउन हो गईं। फेसबुक और इसके इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप और फोटो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की सेवाएं डाउन होने की खबरें, तुरंत ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं।
सेवाएं डाउन होने के बाद भारत समेत दुनियाभर में मौजूद यूजर्स एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का इस्तेमाल करने में असमर्थ हो गए। उन्हें ऐप की स्क्रीन पर यह मैसेज दिखाई देने लगा कि "फ़ीड ताज़ा नहीं की जा सकती"।
इस तरह के आउटेज को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट डाउनडेक्टर के मुताबिक, यह तकनीकी गड़बड़ी भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे के बाद सामने आई। तकरीबन 10 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम पर तकनीकी समस्या की रिपोर्ट की। जबकि करीब 20 हजार लोगों ने वाट्सऐप की समस्या बताई।
इसके बाद तमाम यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी परेशानी को लिखा और हैशटैग #whatsappoutage #instagramdown और #facebookdown का इस्तेमाल करते हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने में सामने आ रही अपनी समस्याओं के बारे में लिखा।
वहीं, दुनियाभर से लाखों यूजर्स द्वारा इस तरह की शिकायत किए जाने के बाद फेसबुक इंक ने कहा कि शुक्रवार को इसकी सेवाएं कई मामलों के चलते प्रभावित हो रही थीं। फेसबुक की गेमिंग यूनिट ने एक ट्वीट में लिखा, "कई टीमें इस पर काम कर रही हैं, और हम जब इसे ठीक कर लेंगे आपको सूचित करेंगे।"
Updated on:
20 Mar 2021 01:36 am
Published on:
20 Mar 2021 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
