
नई दिल्ली: कई बार हम जब ऑफिस, कॉलेज, स्कूल या किसी अन्य जगह से छुट्टी लेते हैं, तो छुट्टी लेने की वजह बताते हैं। वहीं कई बार देखा गया है कि लोग छुट्टी लेने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। लेकिन एक टीचर ने छुट्टी लेने के लिए जो बहाना बनाया वो अब चर्चा में आ गया है, क्योंकि उस बहाने ने सारे बहानों को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, चीन ( China ) के एक प्राइवेट स्कूल की अंग्रेजी टीचर दु ने छुट्टी के लिए अनोखा बहाना बनाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। बताया जाता है कि दु को चीन के नेशनल डे पर लंबी छुट्टी लेनी थी, जिसके लिए उन्होंने खुद को टीबी से पीड़ित बताया। बता यहीं खत्म नहीं हुई इसके लिए दु ने एक फर्जी रिपोर्ट भी तैयार की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दु ने अपने सीने की फर्जी एक्स-रे और डायग्नोसिस रिपोर्ट तैयार करने के लिए 470 युआन यानि लगभग 4800 रुपये खर्च किए। इस रिपोर्ट्स को उन्होंने स्कूल प्रशासन को सौंपी और बीमारी के कारण छुट्टी मांगी।
ऐसे में स्कूल प्रशासन ने तय किया कि वो सभी बच्चों का मेडिकल चेकअपर करवाएंगे कि कहीं किसी बच्चे को तो ये संक्रमण नहीं हो गया। ऐसा किया भी गया और दो बच्चों में ये बीमारी पाई गई, लेकिन मास्टर को इस पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा पैसे खर्च कर डायग्नोसिस रिपोर्ट बनवाई और तब पता चला कि उनकी टीबी ठीक हो गई है। वहीं दु का भी चेकअप हुआ तो पता चला कि उन्हें कभी टीबी थी ही नहीं। वहीं जब सबके सामने झूठ आया तो दु ने खुद ही अपनी गलती कबूल कर ली।
Published on:
07 Nov 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
