13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona ने ले ली भारत के सबसे मशहूर ज्योतिषी Bejan Daruwala की जान, तस्वीरों में देखें अब तक का सफर

कोरोना ने ली सबसे मशहूर ज्योतिषी की जान (Famous Astrologer Bejan Daruwala Passes Away) बेजन दारूवाला देश के मशहूर ज्योतिषी थे कई भविष्यवाणियां कर चुके थे बेजन दारूवाला (Bejan Daruwala astrology predictions)

3 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

May 29, 2020

three.jpg

नई दिल्ली | भारत के मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का 89 साल की उम्र में शुक्रवार को अहमदाबाद में निधन (Famous Astrologer Bejan Daruwala Passes Away) हो गया। कोरोना वायरस के चलते बेजन दारूवाला (Bejan Daruwala died due to coronavirus) की 22 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उनके बेटे का कहना है कि पिता को कोरोना वायरस नहीं था। उन्होंने पिता की मौत का कारण निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी को बताया है।

five.jpg

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी में भी बेजन दारूवाला पहुंचे थे। उन्होंने कपिल और गिन्नी चतरथ को आर्शीवाद भी दिया था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि व्हील चेयर पर बैठे बेजन दोनों को साथ हैं।

six.jpg

वहीं बेजन दारूवाला को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। कई सेलिब्रिटीज़ भी बेजन दारूवाला को बहुत मानते थे। बिग बॉस 4 में वो सलमान खान के साथ दिखाई दिए थे। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि सलमान खान उनके फेवरेट एक्टर थे। जबकि करिश्मा कपूर उनके एक्ट्रेस में पसंद थीं।

nine.jpg

कुछ दिनों पहले उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भी कहा था कि एक मुश्किल वक्त आने वाला है। बेजन दारूवाला का जन्म अहमदाबाद में एक पारसी परिवार में हुआ था। बेजन दारूवाला टैरोट कार्ड रीडिंग, हस्तरेखा सबके ज्ञाता थे।

ganesh_ji.jpg

बेजन इंग्लिश के प्रोफेसर हुआ करते थे, उस वक्त वो टीवी चैनलों और न्यूज पेपर में राशिफल बताया करते थे। उन्होंने साल 2003 में अपनी ज्योतिषी वेबसाइट भी लॉन्च की थी।