24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ऐसी बीमारी, जिसमें जूते पहनने से डरते हैं ये पिता-पुत्र, पैरों को देख आंख मूंद लेते हैं लोग

अच्‍छे और आरामदायक जूते आपको संतुष्टि प्रदान करते हैं जिससे आप कहीं भी सहज महसूस नहीं करते हैं लेकिन क्या हो जब जूते पहनना किसी के लिए मुसीबत बन जाएं।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 05, 2018

father and son suffering from pachyonychia congenita a rare disease

एक ऐसी बीमारी, जिसमें जूते पहनने से डरते हैं ये पिता-पुत्र, पैरों को देख आंख मूंद लेते हैं लोग

नई दिल्ली। अच्‍छे और आरामदायक जूते आपको संतुष्टि प्रदान करते हैं जिससे आप कहीं भी सहज महसूस नहीं करते हैं लेकिन क्या हो जब जूते पहनना किसी के लिए मुसीबत बन जाएं। असल में, ब्रिटेन के रहने वाले टॉम बेकर और उनका 9 साल का बेटा टिमोथी दुनिया की सबसे रेयर बीमारी Pachyonychia Congenita से जूझ रहे हैं और उन्हें बहुत परेशानी होती है।

बता दें कि, इस बीमारी के चलते दोनों को जूते पहनने से डर लगता है। बता दें कि, जूते पहनने से टिमोथी के पैरों की ऐसी दशा हो जाती है कि कोई आम इंसान तो उसके पैरों को देख तक नहीं सकता। इस बीमारी पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक बताते हैं कि, अरबों लोगों में अब तक केवल 600 लोग ही इस बीमारी के शिकार हुए हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो, यह एक तरीके का जेनेटिक डिसऑर्डर है जो सीधा व्यक्ति के जीन्स को प्रभावित करता है। इस बीमारी में युवक के शरीर में Keratin नामक तत्व पैदा होता है, Keratin ज्यादातर नाखूनों और चमड़ी में पाया जाता है। ऐसे में जब रोगी चलने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करता है तो उसे बहुत दर्द होता है और उसकी चमड़ी उखड़ने लगती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पिता-पुत्र को भी हर सप्ताह अपने पैरों की चमड़ी कटवानी पड़ती है। दोनों ज्यादा समय तक चल नहीं पाते, क्योंकि ऐसा करने से उनके पैरों में असहाय दर्द होने लगता है।

Pachyonychia Congenita लगभग एथलीट फूट बीमारी की तरह ही है जिससे न केवल एथलीट ही प्रभावित होते हैं बल्कि सामान्‍य लोगों को भी होती है। यह बीमारी कवक संक्रमण के कारण होती है। यह उंगलियों के बीच में होती है, इसके कारण खुजली और जलन की समस्‍या होती है। अधिक संकीर्ण जूते पहनने के कारण उंगलियों के बीच में पसीना हो जाता है और यह संक्रमण का कारण बनता है।