
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पोपटलाल से जुड़ी इस बात से हैं अनजान, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली। टेलीविजन पर ऐसे कई सारे शो आते हैं जो अपने कॉन्सेप्ट के जरिए दर्शकों के मन को मोह लेते हैं।इनमें से एक है सब टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'।
पिछले लगभग 10 वर्षों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस सीरियल की लोकप्रियता इस कदर है कि इसे बच्चे से लेकर वयस्क हर आयु वर्ग के लोग देखना पसंद करते हैं।
सीरियल का हर किरदार लोगों की जुबान पर है। इन किरदारों में सबसे ज्यादा चर्चित दया बेन और जेठालाल हैं। इनकी एक्टिंग और लोगों का हंसाने का अंदाज के सभी कायल हैं।
दया बेन और जेठालाल के अलावा पत्रकार पोपटलाल का किरदार भी दर्शकों को काफी पसंद है। आज हम आपको पोपटलाल से संबंधित कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद पहले न पता हो।
जैसा कि हम जानते है कि सीरियल में पोपटलाल की शादी कई बार होते होते रह गई, लेकिन बात अगर असल जिंदगी की करें तो वह रियल लाइफ में शादीशुदा है।
बता दें, वास्तविक जिंदगी में पोपटलाल का नाम श्याम पाठक है। साल 1976 के 6 जून में श्याम पाठक का जन्म गुजरात के एक बेहद ही सामान्य परिवार में हुआ था। श्याम पाठक ने अपनी शिक्षा गुजरात से ही प्राप्त की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से एक्टिंग की प्रशिक्षण लिया। यही श्याम की मुलाकात रेशमी से हुई थी जो आगे चल कर श्याम की जीवनसंगिनी बनी।
इसके साथ ही हम आपको पोपटलाल उर्फ श्याम की एक और बात से रूबरू करवाएंगे और वह ये कि आपने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल को एक बहुत ही कंजूस आदमी की तरह देखा होगा, लेकिन असल जिंदगी में वह करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं।
जी हां, उनके पास करीब 15 करोड़ रु की प्रॉपर्टी है। वह करीब 50 लाख रुपए की लग्जरी मर्सिडीज कार का इस्तेमाल करते हैं। श्याम पाठक हर एपिसोड के लिए करीब 60 हज़ार रुपए फीस लेते हैं। अब इस हिसाब से आप समझ ही सकते है कि उनका बैंक बैलेंस कितना होगा।
खैर, हम तो यही चाहेंगे कि बीते सालों की तरह आने वाले समय में भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे और इसी तरह से हमारा मनोरंजन करता रहे।
Published on:
04 Jul 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
