
कैंसर के भयानक दर्द से गुजर जूझ रही हैं सोनाली बेंद्रे, सोशल मीडिया भी हुआ SHOCKED
नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से गुजर रही हैं। इस बात खुलासा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट किया है। बता दें की कभी टॉप एक्ट्रेस में शुमार सोनाली बेंद्रे कैंसर से जूझ रही हैं। एक्टर इरफान खान के बाद सोनाली दूसरी ऐसी एक्टर हैं जिन्होंने अपनी गंभीर बीमारी की खबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से साझा किया है और उन्हें हैरत में डाला है। उन्होंने लिखा कि कभी-कभी जब आप जिंदगी में बिल्कुल उम्मीद नहीं कर रहे होते हैं, तभी जिंदगी आपकी तरफ एक मुश्किल परिस्थिति से मिला देती है। उन्होंने ने अपने ट्विटर अकाउंट ऐ ट्वीट करके लिखा की, "हाल ही में मुझे एक हाई ग्रेड कैंसर डिटेक्ट हुआ है।" उन्होंने सरफरोश, हम साथ-साथ हैं और लज्जा जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है।
सोनाली बेंद्रें ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, "मुझे हाईग्रेड कैंसर डायग्नोज हुआ है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा ही नहीं था। मेरे दोस्त और परिवार के लोग साथ हैं खड़े हैं और मुझे सहारा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मैं न्यूयॉर्क में हूं। मैं इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हूं।" सोनाली बेंद्र ने 1994 में आई फिल्म 'आग' से डेब्यू किया था। जैसे ही सोनाली ने इस गंभीर बीमारी का खुलासा किया, उनके फैंस हैरान रह गए। ट्विटर पर लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फैंस उनको इस परेशानी में सशक्त और साहसी रहने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि, अभिनेता इरफान खान ट्यूमर की परेशानी से जूझ रहे हैं और अब यह खबर बॉलीवुड जगत के लिए भी बड़ा धक्का है। सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के जज के तौर पर नजर आने वाली थीं। लेकिन उन्हें हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने रिप्लेस किया है। सोनाली हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दे चुकी हैं।
Updated on:
04 Jul 2018 01:48 pm
Published on:
04 Jul 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
