
होटल नहीं बल्कि अतिथि गृह बनाएंगे अखिलेश-डिंपल
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर खबर थी कि वे राजनीति के अलावा अब अपना हाथ बिजनस में भी आजमाना चाहते हैं। इसलिए अब वे लखनऊ में होटल खोलेंगे, जो कि शहर के हजरतगंज में होगा। साथ ही ये भी कहा गया था कि इस होटल में उनकी पत्नी डिंपल की भी हिस्सेदारी होगी। लेकिन इस बात पर पूर्णविराम लगाया है एसपी से एमएलसी आनंद भदौरिया ने। ट्विटर पर उन्होंने जानकारी दी कि अखिलेश होटल नहीं बल्कि अतिथि गृह बनावाने की फिराक में हैं। इसलिए होटल न समझा जाए।
अटकलों पर लगा विराम
जाहिर है कि अखिलेश और डिंपल यादव के लखनऊ में होटल बनावने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ये कयास इसलिए भी मजबूत नजर आ रहे थे क्योंकि होटल का नक्शा पास करवाने के लिए एलडीए के पास नक्शा गया था। जानाकरी के मुताबिक जहां अतिथि गृह बनना है, वो 23 हजार वर्गफीट की जमीन है, जिसे 2005 में खरीदा गया था।
सरकारी आवास से सामान ले जाने पर हुआ था बवाल
बता दें कि पिछले महीने अखिलेश यादव ने 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली किया था। अखिलेश यादव पर उनके आवास से नल, टोटी, टाइल्स, एसी समेत कई सामानों के ले जाने का आरोप है। उन्हें इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता के जरिये अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि जो उनका है वो बस उसे ही ले गए हैं। बीजेपी सरकार उनपर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। इस बात को लेकर सियासी गलियारें में कई चर्चाएं हुई थीं।
Updated on:
04 Jul 2018 12:34 pm
Published on:
04 Jul 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
