
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर (Delhi NCR) में रविवार सुबह से ही बारिश होने के साथ मौसम सुहावना हो गया है लेकिन इसके साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी। बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव (heavy rain in delhi) हो गया। इससे कहीं लोगों को अपने वाहन निकालने में दिक्कत आई वहीं कहीं पर लोग पैदल तक जाने का रास्ता नहीं देख पा रहे थे। दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।

मिंटो रोड इलाके (minto road delhi) में अंडरपास में पानी भर गया है. इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए। हालांकि बस में यात्री नहीं थे। बस ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए। कुछ घंटों बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

इतना ही नहीं भारी बारिश के बाद जलभराव से कई जगहों पर जाम भी लगा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि दिल्ली में रविवार को बारिश होने की संभावना है।

कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़कों पर जलभराव के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए ट्विटर पर अलर्ट पोस्ट किए।