30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत के प्यार में रात भर जाग रही है मिस ऑस्ट्रेलिया, भाइयों को जल्द मिलेगी विदेशी भाभी!

ऋषभ पंत की तूफानी पारी देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अभी भी जागी हुई हूं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

May 12, 2018

erin

नई दिल्ली। 10 मई को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल के 42 वें मैच में रनों की आंधी आई थी। दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में कुल 15 छक्कों के साथ 378 रन बने। मैच में दिल्ली की ओर से खेल रहे विकेटकीपर-बैट्समैन ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। पंत ने 203.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 63 गेंदों में 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन उनकी इस आंधी पर हैदराबादी धवन और विलियमसन का तूफान भारी पड़ा और दिल्ली को 9 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

लेकिन सात समंदर पार कुछ ऐसा भी हो रहा था, जिसने इस मैच को यादगार बना दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं पूर्व मिस ऑस्ट्रेलिया एरिन हॉलैंड की। एरिन हॉलैंड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग की गर्लफ्रेंड हैं। जो ऋषभ पंत की आंधी से इतना ज़्यादा इंप्रेस हुई कि उनकी तारीफें करते नहीं थक रही हैं। ऐरिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पंत की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा कि, ''ऋषभ पंत की तूफानी पारी देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अभी भी जागी हुई हूं। आईपीएल 11 में पंत पहले भारतीय बने, जिन्होंने शतक जड़ा। गज़ब का टैलेंट है।''

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के समय में करीब 3 घंटे का फर्क है। ऑस्ट्रेलिया का समय भारत के समय से 3 घंटे आगे चलता है। इस हिसाब से देखा जाए तो ऋषभ पंत की पारी के दौरान भारत में रात के करीब 10 बजे रहे थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया में रात के 1 बज रहे थे। आधी रात को ऋषभ पंत की पारी देखना और फिर करीब पौने तीन बजे ट्वीट करना वाकई में पंत के लिए एक बहुत बड़ा उपहार है। एरिन का यह ट्वीट साफतौर पर दर्शा रहा है कि उन्हें भी पंत की धूंआधार बैटिंग से प्यार हो गया है। खुद मिस ऑस्ट्रेलिया रह चुकी एरिन हॉलैंड उनकी तारीफें कर रही हैं। पंत के लिए यह एक बड़ा मौका है, जब उनकी शानदार बैटिंग के लिए बाहर से भी तारीफों के संदेश आ रहे हैं।