16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाविक ने बनाई 400 साल पुराने जहाज की नकल, 70 हजार माचिस की तिलियों का किया इस्तेमाल

मेफ्लोवर जहाज ( Mayflower Ship ) की इस नकल को बनाने के लिए पूर्व नाविक ( Former Sailor ) को तकरीबन 900 घंटे का वक़्त लगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Feb 29, 2020

Mayflower Ship

Mayflower Ship

नई दिल्ली। ब्रिटेन के 61 साल के पूर्व समुद्री नाविक डेविड रेनॉल्ड ( David Reynolds ) ने 400 साल पुराने मेफ्लोवर जहाज की एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में एक खास नकल बनाई है। इस 4 फीट ऊंचे और 5 फीट लंबे जहाज को बनाने में उन्हें तकरीन 900 घंटे का वक्त लगा।

डेविड रेनॉल्ड ( David Reynolds ) इस विशेष किस्स की नकल को बनाने के लिए पिछले दो साल जुटे हुए थे। इसका निर्माण के लिए उन्होंने 70 हजार माचिस ( Matches ) की तिलियों का इस्तेमाल किया है। इसे बांधे रखने के लिए इसमें धागे और ग्लू के साथ का भी प्रयोग किया गया है।

आसनसोल में खोला गया देश का पहला रेल रेस्टोरेंट, जायकेदार खाने का उठा सकेंगे लुत्फ

डेविन ने जहाज की नकल को बनाने के लिए काफी मशक्कत की है। डेविड ने सबसे पहले इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाई। मेफ्लोवर जहाज ( Mayflower Ship ) 6 सितंबर 1620 को अमेरिका के लिए रवाना हुआ था। जो दो महीने के बाद मैसाचुसेट्स ( Massachusetts ) तट पर पहुंचा था।

डेविड इससे पहले भी 40 जहाज ( Ship ) बना चुके हैं। मेफ्लोवर उनमें से एक है। सन 2009 में 21 फीट ऊंचे नॉर्थ सी ऑइल शिप की रिप्लीका बनाने के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। इसे बनाने में 41 लाख तिलियों का इस्तेमाल हुआ था, जो कि एक अनूठा रिकॉर्ड है।