21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जादुई बल्ब’ बताकर व्यापारी को लगाया चूना, 9 लाख की लगी चपत

Fraud with businessman : कोरोना काल में व्यापार में हुए घाटे से उबरने के लिए कारोबारी ने खरीदा था बल्ब ठगों ने जादुई बल्ब को मैग्नेट के जरिए जला-बुझाकर दिखाया था

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Dec 08, 2020

bulb1.jpg

Fraud with businessman

नई दिल्ली। दुनिया भले ही 21वीं सदी में जी रही हो, लोग पढ़े-लिखे भी हैं इसके बावजूद वे शातिरों के छलावे में आ जाते हैं। जिसके चलते उन्हें अक्सर खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही हाल इन दिनों दिल्ली के एक व्यापारी का है। कुछ ठगों (Swindler) ने उन्हें चमत्कारी बल्ब (Miracle Bulb) पकड़ाकर उनसे 9 लाख रुपए ऐंठ लिए। मामले की सच्चाई सामने आते ही व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

एक अंग्रेजी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के एक कारोबारी नितेश मेहरोत्रा को कोरोना काल में काफी घाटे का सामना करना पड़ा। व्यापार में लगातार हो रहे नुकसान के चलते वे काफी परेशान थे। ऐसे में वे जल्द से जल्द इस मुसीबत से बाहर निकलना चाहते थे। तभी उनकी मुलाकात यूपी के लखीमपुर के रहने वाले कुछ लोगों से हुई। उन्होंने व्यापारी को एक जादुई बल्ब दिखाया और इससे उनकी सारी परेशानियों के दूर होने का भरोसा दिलाया। ठगों की बातों में आकर व्यापारी ने 9 लाख रुपए में वो एक बल्ब खरीद लिया। बाद में जब हकीकत पता चली तो उनके होश उड़ गए।

व्यापारी नितेश के मुताबिक ठगों ने उनका विश्वास जीता और मैग्नेट को कई अलग—अलग तरीके से इस्तेमाल करके बल्ब को जलाकर दिखाया। पीड़ित को आरोपियों ने बताया कि यह बल्ब समृद्धि प्रदान करेगा। इसे खरीदते ही उन्हें कारोबार में फायदा होगा। उनकी बातों में आकार नितेश ने उनसे बल्ब खरीद लिया। उन्हें इस दौरान 9 लाख रुपए का चूना लगा। बाद में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों की पहचान छुटकन खान, मासूम खान और इरफान खान के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि इनके खिलाफ पहले से कई दूसरे मामले भी दर्ज है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक आरोपी ने कुछ समय पहले लंदन से मेरठ लौटे एक डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था। आरोप है कि उसने डॉक्टर को ढाई करोड़ रुपये में 'अलादीन का चिराग' बेचा था।