30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गगनचुंबी इमारत से स्टंट कर रहा था शख्स, 68वें माले से फिसला पैर और फिर…

Remy Lucidi Dies During Stunt : फ्रांस के डेयरडेविल रेमी ल्यूसिडी के साथ खतरनाक स्टंट के दौरान हादसा हो गया। गगनचुंबी इमारत पर स्टंट के दौरान ही वह फिसल गए, उसके बाद का नज़ारा दिल दहला देने वाला था।

2 min read
Google source verification
french_daredevil_remy_lucidi_falls_to_his_death_during_stunt_on_hong_kong_skyscraper.jpg

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हैं। कई तो दिल दहलाने वाले होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं। हालांकि स्टंट करने वाले को कहीं भी चढ़ने-उतरने में कोई गुरेज नहीं होता। काफी ऊंचाई पर जाकर भी उनके दिल की धड़कनें नहीं बढ़ती हैं भले ही देखने वाले डर से कांप जाएं। ऐसा ही खतरनाक स्टंट किया है फ्रांस के एक डेयरडेविल ने जिन्होंने बिल्डिंग में खतरनाक स्टंट दिखाया। लेकिन गलती से उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जो दर्दनाक हादसा बनकर रह गया।

हांगकांग में हुआ हादसा

30 वर्षीय फ्रांसीसी डेयरडेविल रेमी ल्यूसिडी के साथ ये हादसा हांगकांग में हुआ है। वह एक खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे थे। जिसके बीच ट्रेंगंटर टॉवर कॉम्प्लेक्स के पेंट हाउस के बाहर फंस गए। इसके बाद उन्होंने घबराहट में आकर खिड़की पर हाथ-पैर पटकना शुरू कर दिया, जिससे अंदर मौजूद नौकरानी चौंक गई। उसके बाद ही ल्यूसिटी के साथ जो हुआ, वो खौफनाक था।

रविवार को हुआ हादसा

हॉन्ग कॉन्ग के अधिकारियों के मुताबिक, डेयरडेविल रेमी ल्यूसिडी ने रविवार शाम को करीब 6 बजे के आसपास बिल्डिंग में एंट्री की। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को बताया था कि वो 40वें माले पर मौजूद अपने एक दोस्त से मिलने आए हैं। हालांकि जब गार्ड ने उनसे संपर्क किया तो पता चला कि वो ल्यूसिडी को जानता तक नहीं। हालांकि तब तक वो लिफ्ट में प्रवेश कर कर चुके थे और उन्होंने अपना स्टंट शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़े - ऐसा गांव जहां जाते ही लोग पहुंच जाते हैं दूसरी दुनिया में, जानें क्यों?

पुलिस को मिला कैमरा

सीसीटीवी फुटेज में ल्यूसिडी ट्रेंगंटर टॉवर कॉम्प्लेक्स के टॉप पर सीढ़ी चढ़ते हुए नजर आते हैं। मौके पर लोगों ने बताया कि उन्हें बिल्डिंग की छत की ओर जाने वाली खिड़की खुली मिली, लेकिन वहां कोई नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ल्यूसिडी को आखिरी बार शाम साढ़े सात बजे पेंटहाउस की खिड़की पर हाथ पटकते हुए देखा गया था। इसके बाद नौकरानी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। छानबीन के दौरान पुलिस को वहां से ल्यूसिडी का एक कैमरा मिला। जिसमें डेयरडेविल के स्काई स्क्रैपर्स पर शूट किए गए खतरनाक वीडियोज़ थे।

यह भी पढ़े - यहां देखें दुनिया के सबसे फालतू अविष्कार, जिन्हें न जाने क्या सोचकर बनाया गया