
नई दिल्ली: झूठी शान के लिए किसी की जान ले लेना आम बात हो चुकी है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है। यहां एक लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके घरवालों को ये बात नागवार गुजरी। लड़की पिता और भाई ने उसके साथ ऐसी हरकत की, जिससे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए।
प्रेमी के घर जाने पर गुस्साए लड़की के पिता, फिर...
मामला खालवा तहसील के ग्राम चैनपुर सरकार का है। बीते शुक्रवार को 19 साल की लड़की लक्ष्मी बाई अपने प्रेमी राजकुमार लौवंशी के घर गई थी। वहां लक्ष्मी को देखकर उसके पिता गुस्से में आ गए और फिर उसे घसीटते हुए अपने घर ले गए। इसके बाद पिता सुंदरलाल जाटव और भाई राजेंद्र ने केरोसिन डाल कर लक्ष्मी को आग के हवाले कर दिया। लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पिता और भाई दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है। लोगों के बयान लिए जा रहे हैं, इसके बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।
दस महीने से चल रहा था अफेयर
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी और राजकुमार के बीच पिछले 10 महीने से अफेयर चल रहा था। यह बात लक्ष्मी के परिवार को पसंद नहीं थी। लड़का दूसरी जाति का था और पिता ने उसे कई बार समझाया था। लेकिन वह किसी भी तरह से मानने के लिए तैयार नहीं थी। शुक्रवार को खंडवा कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज करने वाली थी। इसकी जानकारी परिवार को हो गई थी जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया।
मां ने कहा- बेटी ने की खुदकुशी
दूसरी ओर लड़की की मां का कहना है कि उसने ख़ुदकुशी की है। मां का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को प्रेम करते थे। इसलिए हम चाहते थे कि वो शादी कर लें। कोर्ट मैरिज करना चाह रहे थे। हमने उनके परिवार वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि हम उसे मार डालेंगे लेकिन शादी नहीं होने देंगे।
Published on:
22 Jul 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
