30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIRAL VIDEO:लिफ्ट में रस्सी से लटका छोटा भाई, बहन ने साहस दिखाते हुए ऐसे बचाई जान

बहन ने लिफ्ट में रस्सी से लटके भाई की बचाई जान ( Girl saves brother life ) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तुर्की के इस्तांबुल का मामला ( turkey istanbul )

2 min read
Google source verification
boy

नई दिल्ली। एक छोटी बच्ची का अपने भाई की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( viral video ) हो रहा है। इस वीडियो में बहन अपने भाई की जान बचाती ( Girl saves brother life ) दिख रही है। बहन के इस साहस का लोग जमकर तारीफ कर हैं। बता दें कि यह मामला बीते बुधवार तुर्की ( Turkey ) के इस्तांबुल का है।

यह भी पढ़ें-मां से झगड़े के बाद लड़की ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

CCTV कैमरे में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लिफ्ट खुलती है। उसमें सबसे पहले एक छोटी सी बच्ची चढ़ती है और अपने हाथ से लिफ्ट को रोके रहती। इसके बाद वह अपने दो अन्य भाई-बहन का इंतजार करती है। तभी भाई-बहन लिफ्ट में आते हैं। भाई के गले में एक रस्सी पड़ी होती है। जिसका आधा हिस्सा लिफ्ट बंद होने के बाद बाहर ही रह जाता है। जैसे ही लिफ्ट ऊपर की ओर चलने लगती है।

रस्सी में फंसा 5 साल का बच्चा ऊपर लटक जाता है। अपने भाई को तड़पता देख बहन तुरंत उसे गोदी में पकड़ लेती है और बिना डरे लिफ्ट की इमरेंजी बटन दबा देती है। जिसके बाद लिफ्ट ( Lift ) नीचे आने लगती है। लड़की तुरंत अपने भाई के गले से ( Sister Saves Boy ) रस्सी को निकालती है।

यह भी पढ़ें-VIDEO के जरिए जानें जम्मू कश्मीर की रणबीर दंड संहिता और भारतीय दंड संहिता में अंतर

सोशल मीडिया पर बहन की तारीफ

बहन की सूझबूझ का यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स मुश्किल घड़ी में बहन की समझदारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-लड़की ने बहुत अच्छे तरीके से इस स्थिति को संभाला।