27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की की सजगता ने डॉग को बचाया, देखें वीडियो

Girl Saves Dog: अक्सर ही लोग जानवरों को बचाते हैं। ऐसा ही एक लड़की ने भी किया और अपने डॉग को गिरने से बचा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
girl_saves_dog.jpg

Girl saves dog

सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही कई ट्रक के वीडियो देखने को मिलते हैं। कई वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जिनमें जानवर भी होते हैं। अक्सर ही लोग अपने पालतू जानवरों या दूसरे जानवरों के साथ वीडियो बनाते हैं। कई वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जिनमें लोग जानवरों की मदद करते हैं। लोग जानवरों की मदद करने के साथ ही कई बार उन्हें बचाते भी हैं। ऐसा ही कुछ एक ल;लड़की ने अपने पालतू डॉग के लिए किया।


खिड़की से कूदा डॉग

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक लड़की अपने घर के दरवाज़े के पास खड़ी होकर एक शख्स से बात कर रही होती है। तभी अचानक से ऊपर की खिड़की से उसका पालतू डॉग कूद जाता है।

लड़की ने डॉग को गिरने से बचाया

डॉग को खिड़की से कूदते देख लड़की पूरी तरफ सजग हो गई और तुरंत ही डॉग को पकड़ लिया और गिरने से बचा लिया। अगर डॉग गिर जाता तो उसे काफी चोट लग सकती थी पर लड़की ने सजगता और फुर्ती का इस्तेमाल करते हुए उसे बचा लिया।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। इस वीडियो को घर के दरवाज़ें पर लगे कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया है।


यह भी पढ़ें- शख्स ने कार को मारा घूंसा तो ड्राइवर ने बाहर निकलकर किया नॉकआउट, देखें वायरल वीडियो