
खिलौना समझ मां ने अपनी बेटी को थमाई पिस्तौल, खेल-खेल में दब गया ट्रिगर और फिर...
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से एक घटना सामने आई है जो बेहद चौंकाने वाली है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक मां ने अंजाने में भरी पिस्तौल को खिलौना समझकर अपनी बेटी को खेलने के लिए दे दी। इसके बाद खेल-खेल में बेटी ने अपनी मां को ही गोल मार दी। इसके बाद मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मां को भरी हुई पिस्तौल घर के बाहर पड़ी हुई मिली थी। इस पिस्तौल को मां ने खिलौना समझकर उठा लिया और अपनी बेटी को थमा दी। बेटी इसे खिलौना मानकर खेलने लगी और उसी दौरान उसने ट्रिगर पर उंगली रख गोली चला दी।
बता दें कि, गोली मां की पीठ में लगी जिसके बाद गोली चलने की आवाज से घरवाले भाग कर आए और उसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्तौल कैसे घर तक पहुंची? फिलहाल इस मामले में पूछताछ की जा रही है और पिस्तौल के मालिक की तलाश भी की जा रही है।
7 साल का एक बच्चा भी गवां चुका है जान
अमेरिका में उपनगरीय मिनियापोलिस स्थित एक घर में 7 साल के बच्चे ने खुद को गोली मार ली थी। कार्यवाई करने के बाद पता चला कि गन बच्चे के खिलौने के डिब्बे से उसे मिली थी। बंदूक में गोलियां भरी हुई थीं। घटना में केयारिस सैमुअल्स नाम के बच्चे की मृत्यु हो गई थी। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, जहां लोडेड गन बच्चों में हाथ में आ जाती है और उनके हाथों एक भयानक हादसा हो जाता है। इसलिए मां-बाप को सतर्क और सचेत रहना चाहिए कि उनका बच्चा किसी ऐसी चीज से तो नहीं खेल रहा जो घातक है और वो चीज जो उसकी और किसी और की जान ले सकती है।
Published on:
18 Jun 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
