27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लक्ष्मी अग्रवाल’ ( छपाक ) के चेहरे का लड़के नहीं लड़कियां बनाती थी मजाक, पूरी कहानी जानकर रो देंगे आप

साल 2005 में हुआ था एसिड अटैक लोगों को रूला रही है ये दर्द भरी कहानी

2 min read
Google source verification
Girls used to make fun of Lakshmi Aggarwal Chhapaak face not boys

Girls used to make fun of Lakshmi Aggarwal Chhapaak face not boys

नई दिल्ली: हमारे देश में आए दिन नाजाने कितनी हिंसाए होती हैं। कहीं रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जाता है, तो कहीं एसिड अटैक ( Acid Attack ) को। ये सच है कि भारत में नाजाने कितनी लड़कियों के चेहरे एसिड से बिगाड़ दिए गए और ये सिलसिला अभी भी जारी है। इसी कड़ी में एक नाम आता है एसिड अटैक सर्वाइवर 'लक्ष्मी अग्रवाल' ( Laxmi Aggarwal ) का। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी को किस बात की सजा मिली? आखिर लक्ष्मी ने क्या गलती की जो उनके चेहरे को एसिड से बिगाड़ दिया? चलिए आपको इसकी असली वजह बताते हैं।

14 फरवरी को होगी नेहा कक्कड़ की शादी? कार्ड हो रहा है वायरल

रो जाएंगे आप...

दरअसल, लक्ष्मी की जो दर्द भरी कहानी है उसे जानकर आपका दिल भी बैठ जाएगा और इस में कोई बड़ी बात नहीं कि आप रो भी जाए, क्योंकि कहानी ही इतनी दर्द भरी है। लक्ष्मी बताती हैं कि साल 2005 में उन पर ये एसिड अटैक हुआ, नाजाने कब उनकी हस्ती खेलती जिंदगी को किसी की नजर लग गई। लक्ष्मी बताती हैं कि 'मैं जब 15 साल की थी वो 32 साल का था, वो मुझसे शादी करना चाहता था। जब मैंने मना किया तो उन्होंने और उनके छोटे भाई की गर्लफ्रेंड ने मिलकर मुझपर ऐसिड अटैक किया। एसिड अटैक एक इंसान पर ही नहीं पूरे परिवार पर होता है। इस हादसे के बाद मेरी लाइफ खराब हो गई। मेरे पिता और भाई की मौत हो गई। सबकुछ खत्म हो गया।'

लड़कियां उड़ाती थी मजाक

लक्ष्मी आगे बताती हैं कि 'जब मैंने इस चेहरे के साथ खुद को बाहर निकाला तो लोगों ने मेरा बहुत मज़ाक बनाया, खासकर लड़िकयों ने। लोग कहते थे कि मैं बहुत डरावनी दिखती हूं, बच्चे मेरा चेहरा देखकर डर जाएंगे। ये दर्द शारीरिक से ज्यादा मानसिक था। लेकिन ये सब झेलने के बाद मैंने सोचा मुझे लड़ना होगा और मैंने उन क्रिमिनल्स के खिलाफ लड़ने का फैसला किया और आज मैं इस जगह खड़ी हूं।' लक्ष्मी ने ये बात 'बिग बॉस-13' में आकर कही। भारत ही नहीं बल्कि, दुनिया में नाजाने कितनी ऐसी लड़कियां हैं जो एसिड अटैक का शिकार हुई हैं। ये आंकड़ा हर किसी को डराता है। वहीं फिल्म में जिस तरह लक्ष्मी की कहानी को दिखाया है, लोग उसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं।