12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पत्ते खाने के लिए भैंस के उपर चढ़ गई बकरी, जुगाड़ देख लोग चरण ‘छूने’ को तैयार !

इस वीडियो को IFS सुधा रामन (Sudha Raman) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने में लिखा, 'यह एक स्मार्ट बकरी (Goat) है'

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 26, 2020

goat climbs up using buffalo to eat leaves from trees,

goat climbs up using buffalo to eat leaves from trees

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बकरी (Goat) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बकरी का जुगाड़ देखकर हर कोई उसे स्मार्ट बकरी कहकर बुला रहे हैं।

चंद मिनटों में हो जाती है इंसान की मौत,जानें मृत्यु के बाद कहां जाती है आत्मा ?

क्या है वीडियो में खास?

वीडियो (Video) में पेड़ के नीचे एक भैंस बंधी हुई दिख रही है। इसी भैष के पास एक बकरी खड़ी है। बकरी भूखी थी और उसे पत्ते खाने थे, लेकिन पेड़ इतना लंबा था कि बकरी के पहुंच से दूर था।इसके बाद बकरी, भैंस के ऊपर चढ़ गई और पेड़ से अगले दो पैर सटाए और चारा खाने लगी। इसी वक्त किसी ने बकरी की इस समझदारी को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें इस वीडियो को IFS सुधा रामन (Sudha Raman) ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में सुधा ने लिखा कि ‘वह एक स्मार्ट बकरी है।’ वीडियो में आप बकरी की स्मार्टनेस बखूबी देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। बकरी का जुगाड़ देखकर कुछ लोग तो उसके चरण 'छूने' तक की बात कर रहे हैं।