
Government officials caught having Sex during meeting on Zoom
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायस (Coronavirus) की वजह से दफ्तर, स्कूल सब कुछ बंद पड़े हुए है। लोग घर से अपने काम निपटा रहे हैं। यहां तक की सरकारी अधिकारी भी घर से ही Meeting Join कर रहे हैं। लेकिन कुछ फिलीपींस (Philippines) में एक अधिकारी Work From Home के नाम पर कुछ और ही करने लगे।
दरअसल, यहां के एक सरकारी अधिकारी Zoom पर एक मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे। मीटिंग के दौरान अचानक वह उठते हैं और अपनी सेक्रेटरी के साथ सेक्स करने लगते हैं।अधिकारी के इस कृत्य का वीडियो Zoom Meeting में जुड़े सभी लोगों ने देखा। इस हरकत करते रंगेहाथ पकड़े जाने से उस अधिकारी को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना फिलीपींस (Philippines) कैविटे प्रांत की है। यहां के फातिमा दास ग्राम काउंसिल (Fatima Dos village council) के सदस्यों ने कैप्टन जीसन एस्टिल (Jesus Estil) के साथ 26 अगस्त को भी जूम पर वीडियो कांफ्रेंस की। इस कांफ्रेंस के बीच में Jesus Estil कंप्टूयर बंद कर दिया। लेकिन गलती से उन्होंने दूसरा बटन दबा दिया उसके बाद वह अपनी सेक्रेटरी के साथ सेक्स करने लगे, जबकि काउंसिल की बैठक जारी रही।
बताया जाता है कि एक अधिकारी ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और ये वीडियो बाद में वायरल हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी और उनकी सेक्रेटरी ने इस घटना के लिए माफी भी मांगी लेकिन दोनों को नौकरी गंवानी पड़ी ।
Published on:
28 Aug 2020 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
