19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल जी को हर महीने मिलती थी इतने रुपये की पेंशन, सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त मिलती थी इतनी सुविधाएं

अटल जी के लिए 14 लोगों की एक सचिव टीम भी दी गई थी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Aug 19, 2018

atal

अटल जी को हर महीने मिलती थी इतने रुपये की पेंशन, सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त मिलती थी इतनी सुविधाएं

नई दिल्ली। पंचतत्व में विलीन हो चुके देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को आज हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जन कर दिया गया है। अटल जी ने 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 05.05 बजे आखिरी सांस ली थी। वे काफी लंबे समय से बीमार थे। देश की जनता के हित के लिए अपना जीवन लगा देने वाले अटल जी ने पार्टी के साथ-साथ देश की तरक्की के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। अटल जी के निधन के बाद उनके लिए स्मारक बनाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़े ऐलान किए हैं। योगी ने कहा कि अटल जी की याद में यूपी सरकार प्रदेश में चार स्मारक बनाएगी। ये सभी स्मारक आगरा में बटेश्वर से राजधानी लखनऊ तक बनाए जाएंगे।

इन सभी बातों के अलावा आज हम आपको अटल जी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अटल जी को हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलते थे। इसके साथ ही अटल जी को सचिवीय सहायता सहित कार्यालय खर्च के लिए भी हर महीने 6 हजार रुपये मुहैया कराए जाते थे। पेंशन और अन्य भत्ते के अलावा अटल जी को एक सरकारी बंगला दिया गया था, जिसके लिए उन्हें कोई राशि नहीं देनी पड़ती थी।

अटल जी के लिए 14 लोगों की एक सचिव टीम भी दी गई थी। अटल जी के लिए असीमित रेल यात्रा की सुविधा थी। साल के छह घरेलू एग्ज़ीक्यूटिव हवाई टिकट की सुविधाएं थीं। एसपीजी सुरक्षा के साथ आजीवन मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी अटल जी के लिए दी गई थीं। इसके साथ ही अटल जी के लिए जीवन भर के लिए मुफ्त बिजली और पानी की भी सुविधाएं सरकार द्वारा दी गई थीं।