30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Scheme: गर्भवती महिलाओं के लिए जल्द शुरू होने जा रही है सौभाग्यवती योजना, जानें इसके बेनिफिट

Govt Scheme: गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए जल्द ही सौभाग्यवती योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को...

2 min read
Google source verification
govt_scheme.png

Govt Scheme: गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए जल्द ही सौभाग्यवती योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को साफ-सफाई आदि से सम्बन्धित सामग्री किटों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल के साथ ही उन्हें जरुरी पुष्टाहार दिये जाने की व्यवस्था की भी गई है। अब उन्हें पौष्टिक आहार के साथ ही सफाई के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है।

सौभाग्यवती योजना
गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को दैनिक उपयोग की सामग्री किटों में तैयार कर वितरित करने की व्यवस्था की जा रही है। इससे उनके स्वास्थ्य एवं रहन सहन में निश्चित रूप से बदलाव आयेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिये गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल समय की जरूरत है।

सामग्री-किट
सौभाग्यवती योजना के तहत दिये जाने वाले सामग्री किट में 250 बादाम गिरी-सुखी खुमानी और अखरोट, 500 ग्राम छुआरा, 02 कॉटन गाउन/साड़ी/सूट, 01 शॉल गर्म फुल साईज, 01 स्कॉर्फ कॉटन/गर्म, 02 जोड़े जुराब स्टैण्डर्ड साईज, 01 तौलिया बड़े साइज का, 02 पैकेट सैनिटरी नैपकिन (08 प्रति पैकेट), 02 जोड़े बेड शीट (तकिये के कवर सहित), 01 नेल कटर, 01 नारियल/तिल/सरसों/चुलू का तेल, 200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विड, 02 कपड़े धोने का साबुन 02 नहाने का साबुन शामिल रहेगा।


शिशुओं के लिये को दी जाने वाली किट में 02 जोड़े शिशु के कपड़े (सूती या गर्म-मौसम के अनुसार) टोपी और जुराब सहित, 01 पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर, 01 बेबी तौलिया कॉटन सॉफ्ट, 03 बेबी साबुन, 01 तेल, 01 पाउडर, 02 बेबी ब्लैंककेट गर्म अथवा कॉटन (मौसम अनुसार), 01 रबर शीट, 01 समस्त सामग्री पैक करने हेतु सूती बैग शामिल रहेगा।

ये होंगे अपात्र
सौभाग्यवती योजना में आयकर देने वाले तथा सरकारी सेवकों के आश्रित शामिल नहीं रहेंगे। किट में स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था रहेगी।

Story Loader