31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है ये ‘रिवॉल्वर रानी’, राइफल लेकर करवाया फोटोशूट

छात्रा के मुताबिक क्‍योंकि अब वह यूनिवर्सिटी की छात्रा नहीं रही, ऐसे में वह बंदूक लेकर यूनिवर्सिटी आ सकती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

May 19, 2018

Gun loving Ohio college student wears AR 10 graduation photos

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है ये 'रिवॉल्वर रानी', राइफल लेकर करवाया फोटोशूट

नई दिल्ली। अमेरिकी में एक छात्रा कैटलिन बैनेट कैंट स्‍टेट यूनिवर्स‍िटी में एक विवादित फोटोशूट करवाया जिसके बाद वो फेमस हो गई। उसकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कैटलिन बैनेट सोशल मीडिया पर वह काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आइए अब हम आपको बताते हैं आखिर इस छात्रा की फोटोज में ऐसा क्या है जो ये इतनी धूम और बवाल मचा रही हैं। कैटलिन बैनेट ने अमेरिकी राइफल कोल्‍ट AR-15 लेकर यह फोटोशूट करवाया। छोटे शॉर्ट ड्रेस में कैटलिन ने साथ में एक प्लकार्ड भी लिया है, जिसमें लिखा है कि 'आओ और लेकर दिखाओ।' मतलब आओ और राइफल लेकर दिखाओ।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैटलिन ने ऐसा यूनिवर्सिटी के गन कंट्रोल के नियम के विरोध में किया है। कैटलिन के मुताबिक क्‍योंकि अब वह यूनिवर्सिटी की छात्रा नहीं रही, ऐसे में वह बंदूक लेकर यूनिवर्सिटी आ सकती हैं। ट्रंप की समर्थ‍क कैटलिन एक राइट विंग ग्रुप लिबर्टी हैंगआउट भी चलाती हैं। कैंट स्‍टेट यूनिवर्स‍िटी के अनुसार उसका कोई भी अधिकारी और छात्र बंदूक लेकर कैंपस में नहीं आ सकता है कैटलिन इस यूनिवर्सिटी की छात्रा रहते हुए भी कई बार विरोध प्रदर्शन आयोजित कर चुकी है।

इस छात्र का मानना है कि गन कंट्रोल नियम नहीं होना चाहिए, कैटलिन अमेरिका में गन रखने के अधिकार का समर्थन करती हैं। क्‍योंकि उनके अनुसार इससे उनकी रक्षा होगी। कैटलिन ने इसे लेकर एक पोस्‍ट भी लिखा है जिसमें उसने 50 साल पहले के एक घटना का जिक्र किया है। धटना यह थी कि एक सरकारी अधिकारी ने वियतनाम वॉर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे स्‍टूडेंट्स पर गोलियों की बौछार कर दी थी। इसमें 4 छात्र मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। कैटलिन का मानना है कि अगर छात्रों के पास भी बंदूक होती तो यह धटना नहीं होती और छात्र अपना बचाव कर सकते थे। जानकारी के लिए बता दें कैटलिन के इस फोटोशूट से कई छात्रों ने उसकी आलोचना भी की है।

Story Loader