
Gurugram Traffic Police
नई दिल्ली। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ( Gurugram Traffic Police ) ने अपने ट्विटर ( Twitter ) हैंडल से एक ट्वीट क्या किया सोशल मीडिया पर हर कोई उसी की बात करने लगा। दरअसल यह ट्वीट था ही इतना मजेदार कि कोई भी इसे देखकर खुश हो जाएगा।
गुरुग्राम पुलिस ( Gurugram Police ) ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा मोनिसा बेटा- कॉप्स कॉट मी, 'मामा' ने पकड़ लिया, ये कितना मिडिल क्लास है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ( Police ) का यह ट्वीट सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी वायरल हो रहा है।
इस ट्वीट के जरिए पुलिस लोगों को यह समझाना चाहती है कि लॉकडाउन के दौरान एहतियात के लिए अपने घर में ही रहने में भलाई है। वहीं अगर आपने किसी नियम को तोड़ा तो पुलिस आपको धर लेगी। गुरुग्राम पुलिस के इस ट्वीट पर लोगों को मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही इस ट्वीट को अब तक 34 हजार से अधिक लाइक्स और 7 हजार से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं। इससे पहले जयुपर और असम के साथ कई और राज्यों की पुलिस भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए बड़े ही क्रिएटिव ट्वीट कर चुकी है।
कोरोनावायरस ( coronavirus ) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। इस दौरान लोगों को अपने घर में रहने की हिदायत दी गई है और जो भी शख्स सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ेंगे पुलिस ( Police ) उन्हें पकड़कर जेल के अंदर कर देगी।
Published on:
25 Apr 2020 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
