
नई दिल्ली। गुवाहाटी स्टेडियम (Guwahati stadium) में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और इसे रद्द घोषित किया गया जिससे स्टेडियम में लम्बे समय तक इन्तजार करने वाले दर्शकों को भारी निराशा हुई। मैच देखने आए हजारों दर्शकों ने लगभग तीन घंटे तक मैच शुरू होने का इंतजार किया, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द् कर दिया गया। लेकिन इस दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख के हर भारतवासी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
दरअसल, लंबे इंतजार के बाद जब मैच शुरू नहीं हुआ तो स्टेडियम (Barsapara stadium)में मौजूद सभी लोगों ने एक साथ एक सुर में 'वंदे मातरम' (Vande Mataram)गाने लगे। ये नजारा इतना अद्भुत था जिसे देखने के बाद हर देशवासी की सीना गर्व चौड़ा हो जाएगा।बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इस खूबसूरत नजारे का वीडियो शेयर किया है।
मैच देखने आए दर्शकों ने स्टेडियम में खड़े होकर अपने मोबाइल फोन्स की लाइट जला एक सुर में 'वंदे मातरम' गाना शुरू कर दिया।स्टेडियम से यह नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। जब फैन्स 'वंदे मातरम' गा रहे थे, उस वक्त मैदान पर विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत भी आए। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
07 Jan 2020 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
