
Happy Baisakhi 2020: बैसाखी पर अपने प्रियजनों को भेंजे शानदार शायरी व मैसेज
नई दिल्ली. Happy Baisakhi Wishes 2020, Happy Baisakhi Images 2020, Happy Baisakhi Quotes 2020, बैसाखी (Baisakhi) प्रमुख रूप से पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है। इन दोनों राज्यों में बैसाखी हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. ढोल-नगाड़ों के साथ लोग नई फसल का जश्न मनाते हैं। पंजाब के अलावा भी कई जगहों पर किसान अपनी पकी हुई फसल के कटने की खुशी इसी त्योहार के साथ मनाते हैं। इस त्योहार को पंजाब में बैसाखी (Vaisakhi) (Happy Baisakhi 2020) के नाम से जाना जाता है लेकिन बाकि हिस्सों में इसके अलग नाम प्रचलित हैं। इस बार लॉकडाउन के बीच ये पर्व पड़ा है तो इस समय ना तो आप कहीं जा सकते हैं ना कहीं जाना उचित भी है। कोरोना वायरस के जंग के खिलाफ अच्छा यही होगा कि आप अपने घर पर ही रहकर बैसाखी को सेलिब्रेट करें। अपने दोस्तों व परिवारजनों को बैसाखी के शानदार मैसेज भेंज कर Happy Baisakhi Images 2020 शुभकानाएं घर पर ही दें।
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां.
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
झूमो गाओ हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा
और न कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी मुबारक हो.
Updated on:
13 Apr 2020 10:37 am
Published on:
13 Apr 2020 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
