
Life secret on earth
नई दिल्ली। विज्ञान ने भले ही काफी तरक्की कर ली है, लेकिन अभी भी कई राज ऐसे हैं जिनकी गुत्थी अभी तक अनसुलझी है। इन्हीं में से एक है धरती पर जीवन की मौजूदगी का रहस्य। वैज्ञानिक इसी अबूझ पहेली को सुलझाने के लिए एक खास किस्म की कैप्सूल का सहारा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस कैप्सूल के जरिए लाए जाने वाले सैंपल्स से जीवन के राज से पर्दा उठा सकेगा। इसके लिए जापान के अंतरिक्ष यान हायाबुसा 2 ने धरती पर एक कैप्सूल को रिलीज किया है। उल्कापिंड से नमूने जुटाने के बाद अब ये नए मिशन की ओर निकल पड़ा है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस कैप्सूल के जरिए जानेंगे कि कैसे हमारे सोलर सिस्टम के बनने की प्रक्रिया शुरू हुई। जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी का कहना है कि स्टाफ ऑस्ट्रेलिया जाकर इस कैप्सूल को लेकर आ चुके हैं। हालांकि आस्ट्रेलिया में लैंडिंग से पहले ये कैप्सूल पृथ्वी के वातावरण से 75 मील पहले कुछ देर के लिए आग का गोला बन गया था। मालूम हो कि जापान का अंतरिक्ष यान हायाबुसा 2 दिसंबर 2014 में लॉन्च हुआ था और जनवरी 2018 में ये उल्कापिंड के पास पहुंच गया था। वहां से सैंपल्स भेजने के बाद हायाबुसा 2 अपने नए मिशन पर जा चुका है।
ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी स्पेसरॉक एक्सपर्ट ट्रेवर आयरलैंड का कहना है कि रिसर्च के लिए उल्कापिंड से लाए गए सैंपल के बेहद थोड़े से हिस्से के जरिए ही काफी राज का पता चल सकेगा। शोधकर्ता पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत को गहराई से समझने की कोशिश करेंगे। ये वाकई कारगर साबित होगा। वैज्ञानिकों ने ये भी उम्मीद जताई कि ये डाटा स्पेस रेडिएशन और बाकी पर्यावरण से जुड़े फैक्टर्स से अप्रभावित होगा क्योंकि ये सैंपल्स बिल्कुल उसी उल्कापिंड के सैंपल्स से मिलते जुलते होंगे जो आज से 50 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में गिरा था।
Published on:
08 Dec 2020 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
