18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HD क्वालिटी में लीक हुई ‘सुई धागा’ फिल्म, इंटरनेट पर धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे हैं लोग

ऑनलाइन लीक के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट होना तय है।

2 min read
Google source verification
sui dhaga

HD क्वालिटी में लीक हुई 'सुई धागा' फिल्म, इंटरनेट पर धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली। शरत कटारिया की फिल्म 'सुई धागा' इंटरनेट पर लीक हो गई है। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अभिनीत इस फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज़ किया गया था, और रिलीज़ के बाद से ही फिल्म का कलेक्शन भी काफी अच्छा हो रहा है। लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि फिल्म इंटरनेट पर कई तरह के प्रिंट में लीक हो गई है।

इंटरनेट पर ये फिल्म पाइरेटेड प्रिंट के साथ-साथ एचडी प्रिंट में भी लीक हुई है। विभिन्न वेबसाइटों पर लीक हुई यह फिल्म में कहीं भी कोई कट नहीं है, कहने का सीधा मतलब ये है कि फिल्म सिनेमा हॉल में भी 2 घंटे 2 मिनट की है और लीक वर्ज़न में भी 2 घंटे 2 मिनट की ही है। निश्चित तौर पर ये खबर फिल्म से जुड़े लोगों के लिए बेहद ही निराशाजनक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने फिलहाल 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन ऑनलाइन लीक के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट होना तय है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन लीक हुई इस फिल्म को न सिर्फ देखा जा रहा है बल्कि धड़ाधड़ डाउनलोड भी किया जा रहा है। अफसोस की बात ये है कि 'सुई धागा' कोई पहली फिल्म नहीं है जो इंटरनेट पर लीक हुई है, आए दिन बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम फिल्में लीक हो जाती हैं। जिससे फिल्म के प्रोडक्शन हाउस को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। लोग सिनेमा घरों में फिल्म देखने के बजाए फिल्म का पाइरेट कंटेंट ही घर पर देख लेते हैं।

फिलहाल फिल्म के लिए एक अच्छी खबर भी है। जानकारों का मानना है कि फिल्म आने वाले कुछ ही दिनों में 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पूरा कर लेगी। फिल्म में वरुण धवन के साथ अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं। सामाजिक विषय पर बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, जो अपने रिलीज़ से काफी पहले ही चर्चाओं में बनी हुई थी।