
नई दिल्ली। अक्सर मॉल या होटल के बाथरूम में हिडेन कैमरा लगे होने की बात सामने आती है। ऐसी ही एक घटना पुणे में भी देखने को मिली। जहां एक कैफे के टॉयलेट में खुफिया कैमरा लगा था। लड़की ने इसका पर्दाफाश करने के लिए ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह फोटोज वायरल हो गई।
बाथरूम में चोरी छिपे कैमरा लगाए जाने से नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर कैफे मालिक को जमकर सुनाया। उन्होंने कैफे बंद किए जाने और उचित कार्रवाई की मांग की। लड़की के मुताबिक उसने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की मगर उनके टाल-मटोल वाले रवैये के चलते अपराधी ऐसे ही खुले घूमते रहें।
सोशल मीडिया पर टॉयलेट में हिडेन कैमरे के बवाल को देख इसमें अभिनेत्री ऋचा शर्मा भी आगे आई हैं। उन्होंने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए आवाज उठाई हैं। एक्ट्रेस की ओर से मामले में हस्तक्षेप करने के बाद पुणे पुलिस हरकत में आई और उसने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है।
Updated on:
11 Nov 2019 08:26 am
Published on:
11 Nov 2019 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
