
लोगों की शिकायत पर अपार्टमेंट पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक हालत में मिलीं चार लड़कियां आैर ये सामान...
नई दिल्ली: रांची में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में कइर् दिनों से सोसायटी के लोगों को संदिग्ध गतिविधियां होने का शक हो रहा था। लोगों ने इस बारे में पुलिस में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस अपार्टमेंट में छापा मारा। दरवाजा खुलते ही चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस को फ्लैट के चार कमरों से चार लड़के आैर लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। यहां से भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुइर् हैं। पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया है आैर मामले की जांच कर रह रही है।
चल रहा था हाइ-प्रोफाइल सेक्स रैकेट
मामला सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ इलाके का है। रविवार सुबह सदर थाना की पुलिस ने बूटी मोड़ के पास स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट मिशन हॉस्पिटल के सामने स्थित वृंदा अपार्टमेंट में स्थानीय लोगों की मांग पर छापामारी की और हाइ-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट से 4 जोड़ों को गिरफ्तार किया है।
कमरों की होती है आॅनलाइन बुकिंग
अपार्टमेंट के क्लब हाउस के दो फ्लोर OYO रूम्स को दिए गए थे। इन कमरों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग होती थी। अपार्टमेंट के लोगों ने यहां कुछ जोड़ों की संदिग्ध गतिविधियां देखी, जिसके बाद इसकी सूचना सोसाइटी के पदाधिकारियों को दी। सोसाइटी के लोगों ने रजिस्टर चेक किया तो उन्हें भी कुछ गड़बड़ लगा। इसके बाद उन्होंने सदर थाना की पुलिस से कहा कि वे आकर मामले की हकीकत पता करें।
आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद
पुलिस ने कार्रवाई की और अपार्टमेंट के चार कमरों से चार जोड़ों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को इन कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए। इन सामानों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए जोड़ों से पूछताछ की जा रही है। उनसे पुलिस यह जानकारी ले रही है कि वे ये लोग यहां कब से आ रहे हैं और क्यों आ रहे हैं। पुलिस ने होटल का रजिस्टर जब्त कर उसे सील कर दिया है.
कुंवारें जोड़ों को आसानी से मिल जाते हैं रूम्स
पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि ये लोग दोस्त हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि OYO कंपनी अविवाहित जोड़ों को कमरा उपलब्ध कराती है। उन्होंने कमरे की बुकिंग ऑनलाइन करवाई थी। इन्होंने बताया कि कुंवारे जोड़ों को OYO आसानी से कमरे उपलब्ध करवा देता है।
Published on:
22 Jul 2018 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
