
Amritsar Holi
नई दिल्ली। आज देशभर में होली ( Holi ) का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। धुलैंडी के इस मौके पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया में रंगों ( Colors ) के इस त्योहार को मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर राज्य और शहर के लोगों उत्साह और उमंग से भरे हुए दिखाई दे रहे है।
लोग एक-दूसरे को रंग और गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर भी होली और हैप्पी होली ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस ( coronavirus ) के डर की वजह से गुलाल कम उड़ता दिख रहा है लेकिन माहौल में पूरा जोश, जुनून और हर्षोल्लास से सरोबार है।
अमृतसर ( Amritsar ) के लोग कोरोनोवायरस के डर से फूलों की होली मना रहे हैं। लोगों ने कोरोनोवायरस प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अमृतसर में बड़े उत्साह के साथ होली मनाई। उन्होंने इस बार रंग की बजाय फूलों का विकल्प चुना। होली के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।
देश के कोने-कोने में लोगों ने धूमधाम से होलिका दहन किया। आज रंग-गुलाल के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली के इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
Published on:
10 Mar 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
