22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर से बचने के लिए महिला ने लगाई कमाल की तिकड़मबाजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हर एक शख्स अपने घर को चोरों से सुरक्षित रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करता, लेकिन अमेरिका ( America ) की कैटी कैमरेना की खास तरकीब देख लोग उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सकें।

2 min read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। दुनिया में भला कौन शख्स ऐसा होगा जो चोर के नाम से सकपका न जाता हो यहीं वजह भी है कि हर इंसान अपने सामान को चोर से बचाने के लिए तमाम तिकड़मबाजी लगाता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया ( California ) में एक ऐसी ही दिलचस्प वाकया घटा कि इसके बारे में जिसने सुना वो भौचक्का रह गया।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि कैलिफोर्निया के एक ऑनर ( Owner ) ने चोरी से बचने के लिए घर के बाहर पानी की बंदूक तान दी। अमेरिका के Porterville की रहने वाली कैटी कैमरेना ( Katie Camarena ) के इस इंतजाम को देख सोशल मीडिया के लोग काफी इम्प्रेस दिखे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुजु्र्ग दादी ने बोली झक्कास अंग्रेजी, लोग बोले- शशि थरूर नंबर दें..देखें वायरल वीडियो

दरअसल साउथ कैलीफॉर्निया के रहने वाले कैटी कैमरेना का चोरों को रोके रखने के इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों को पसंद आ रहा है। उन्होंने अपने फेसबुक ( Facebook ) पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, 'कैसे उन्होंने चोरी के प्रयास को रोका'।

कैमरेना ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है कि पिछले काफी दिनों से उनके पड़ोस में बाहर खड़े वाहनों में से पुर्जे चोरी होने की खबर आ रही थी। इसके लिए उन्होंने खुद-ब-खुद ही चोरों से बचने का फैसला किया और इस तरीके से चोरों को चोरी करने से रोका।

होली पर हुडदंग मचाने की परम्परा के पीछे जुड़ी है ये रोचक कहानियां

उन्होंने अपने घर के सिक्योरिटी कैमरे की फुटेज भी शेयर की है जिसमें चोर साइकिल पर सवार होकर आ रहा है। हालांकि जैसे ही वो ट्रक के पास जाता है, उसका सामना पानी के पावरफुल जैट से होता है, पानी की बौछार का सामना करते ही चोर को उलटे पांव दुम दबा कर वहां से भागना पड़ता है।

सोशल मीडिया पर कैमरेना के इस आइडिए की काफी तारीफ हो रही है। वीडियो में उनके इस अनोखे जुगाड़ को देखकर हर कोई उनसे पूछ रहा है इसे कहां से मंगाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा हैं, वहीं लोग इस वीडियो पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दे रहे है।