19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शख्स को किडनैप कर के ले जा रहे थे कुछ लोग, बंधे हाथों से उसने खोली कार की डिग्गी और…

मेक्सिको सिटी में हुई हैरान कर देने वाली घटना चलती कार से कूद गया शख्स पुलिस ने इलाके की बढ़ाई सुरक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
hostage jumps out of a moving car in Mexico

शख्स को किडनैप कर के ले जा रहे थे कुछ लोग, बंधे हाथों से उसने खोली कार की डिग्गी और...

नई दिल्ली।मेक्सिको सिटी की गाड़ियों से खचाखच भरी सड़क पर एक शख्स संदिग्ध रूप से कार की खिड़की से कूदता हुआ दिखा। सुबह हुई इस घटना को उसी समय पीछे जाते एक राहगीर ने अपने कार पर लगे डैश कैम में फिल्मा लिया और वीडियो को सोशल मीडिया ( social media ) पर शेयर कर दिया। वीडियो में साफ दिखा रहा है कि शख्स किसी से पीछा छुड़ाने के लिए कार की खिड़की से कूद जाता है। बता दें कि इससे पहले भी इसी इलाके में ऐसी ही एक हिंसक घटना को अंजाम दिया गया था। यहां की स्थानीय मीडिया के अनुसार, हाल के दिनों में एक ही इलाके में कई हिंसक घटनाएं हुई हैं और इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने यहां की सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- 65 साल की उम्र में चढ़ा डेटिंग का बुखार, शख्स ने बुक कर ली साल भर की स्कीम लेकिन फिर...

वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्स का कहना है कि 'कार से कूदने वाले शख्स को किसी ने बंधक बनाया था।' हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह एक किडनैपिंग ( kidnapping ) की घटना थी या नहीं। इस घटना के खबर में आने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि कार से गिरने वाले शख्स का क्या हुआ। लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उम्मीद की कि अपराधियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया हो और पीड़ित सही सलामत हो।

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: नशे में धुत ब्यूटी क्वीन का एक ही झटके में छिना ताज, पूरी कहानी से आ रही है साजिश की बू!