
दुनियाभर में डिजिटल उपस्थिति बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे देश में साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे यह एक प्राथमिक मानदंड बन गया है कि इस साइबर स्पेस में लोगों व सूचनाओं को कैसे सुरक्षित रखा जाए? यह अनुमान लगाया गया है कि साइबर क्राइम को रोकने में 2021 तक पूरे विश्व में 6 ट्रिलियन डॉलर का खर्च आएगा। इससे साइबर पेशेवरों के साथ आइटी पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ेगी। आइए जानते हैं इस कॅरियर से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में -
करते हैं यह काम
यह अनुमान है कि वर्ष 2021 तक वैश्विक स्तर पर 3.5 मिलियन साइबर विशेषज्ञों की जरूरत होगी। वर्तमान में देश में साइबर सुरक्षा पेशेवरों की कमी है। साइबर स्पेस प्रोफेशनल्स संभावित उल्लंघनों के डेटा के साथ नेटवर्क, सर्वर और अन्य हार्डवेयर को सुरक्षित करके साइबर हमलों से संगठनों की रक्षा करते हैं। ये पेशेवर जोखिमों की पहचान करते हैं और जोखिम को कम करते हैं। ये हैकिंग को रोकते हैं व पैटर्न की पहचान करने और समाधान विकसित करने के लिए नए प्रकार के सुरक्षा उपायों पर शोध करते हैं।
जॉब के हैं कई अवसर
तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियां उपलब्ध हैं, जिनमें सूचना सुरक्षा विशेषज्ञ, ऑडिटर, एथिकल हैकर्स, डिजिटल फोरेंसिक, सुरक्षा सलाहकार, सुरक्षित कोडिंग कौशल वाले प्रोग्रामर, घटना उत्तरदाता, मैलवेयर विश्लेषक आदि शामिल हैं। नौकरियां निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। साइबर बैटैक्स की प्रकृति विकसित हो रही है। ऐसे में छात्रों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है।
कैसे बनें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ
इस क्षेत्र में कॅरियर के इच्छुक व्यक्ति को कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग करनी चाहिए व प्रोग्रामिंग, कम्प्यूटर नेटवर्क आदि की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके अलावा, एथिकल हैकिंग, पैठ परीक्षण, मैलवेयर विश्लेषण आदि जैसे कौशल से जुड़े कोर्स करने चाहिए। साइबर स्पेस में कॅरियर के इच्छुक व्यक्ति के लिए क्रिप्टोग्राफी, क्रिप्टानालिसिस, स्टेग्नोग्राफी और स्टेग्नालिसिस जैसे क्षेत्रों का ज्ञान भी आवश्यक है।
सही कोर्स कैसे चुनें
जो छात्र इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक हैं, उन्हें कार्यक्रमों और विश्वविद्यालय का चयन सावधानी से करना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों में छात्रों के ज्ञान और कौशल का परीक्षण किया जाता है। यहां पर मूलभूत पाठ्यक्रम, विशेष साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम, अनुप्रयोग-उन्मुख पाठ्यक्रम आदि कोर्स करवाए जाते हैं।
सर्टिफिकेट कोर्सेज
ग्रेजुएशन के दौरान विभिन्न संस्थानों की ओर से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। छात्रों को इंटर्नशिप, परियोजनाओं आदि के माध्यम से वास्तविक समय के माहौल से अवगत करवाया जाता है। इसके अलावा, उभरती हुई समस्याओं, अनुसंधान परियोजनाओं को कैसे सुलझाएं ये बताया जाता है। यह अध्ययन-संगोष्ठियों, तकनीकी रिपोर्ट लेखन आदि के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
अनुभव जरूरी
यदि कोई छात्र तकनीक को लेकर उत्साही है और साइबर अपराधियों से दुनिया को बचाने के बारे में गंभीर है, तो उन्हें इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। सही शिक्षा व उचित अनुभव प्राप्त कर वे साइबर सुरक्षा पेशेवर बन सकते हैं। कुछ दूरस्थ विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए साइबर एक्सपर्ट व इसके साथ जुड़े कार्यक्रमों को एक्सपोजर प्रदान करते हैं।
Published on:
05 Dec 2020 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
