16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया बिजनेस स्टार्ट करते वक्त ध्यान रखें ये बातें तो दिन दूनी तरक्की होगी

वेंचर शुरू करने से पहले एक एंटरप्रेन्योर को कुछ चीजों को समझकर उन्हें अपने दिमाग में जरूर रखना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Nov 24, 2020

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, education news in hindi, education

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, education news in hindi, education

नया वेंचर शुरू करने से पहले रिसर्च करने, कस्टमर्स को समझने और सबसे जरूरी प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करने की जरूरत होती है। वेंचर शुरू करने से पहले एक एंटरप्रेन्योर को सब चीजों की जानकारी नहीं होती। हालांकि, उसे कुछ चीजों को समझकर उन्हें अपने दिमाग में जरूर रखना चाहिए। एक स्टार्टअप वेंचर की यात्रा खुद में सबसे बड़ी शिक्षक है लेकिन मार्केट में उतरने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए -

मिर्गी नहीं है बीमारी वरन बीमारी का लक्षण है, जानिए पूरी डिटेल्स

पत्नी की दूसरी शादी से दुखी पति ने की आत्महत्या, जांच में बड़ा खुलासा

विफलता से न डरें
यह जरूरी है कि आप अपने वेंचर की सफलता के सपने देखें लेकिन साथ ही वास्तविक तस्वीर भी दिमाग में रखें। सफलता की राह में सबसे बड़ी रुकावट विफलता का डर होता है और एंटरप्रेन्योर होने के नाते आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए। विफलता जरूरी है क्योंकि यही आपको जोश के साथ वापसी करना सिखाती है।

कस्टमर्स की जरूरतों को पहचानें
प्रोडक्ट की जानकारी होना एक बात है लेकिन अगर आप यह समझ लेते हैं कि आपके कस्टमर्स वास्तव में क्या चाहते हैं तो इससे आपका पूरा नजरिया ही बदल सकता है। एक बार उनकी जरूरतों को समझने के बाद आपको उस प्रोडक्ट इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इक_ी करनी होती है। इसमें आपको पिछले और मौजूदा ट्रेंड्स का क्वांटिटेटिव अनालिसिस करना होता है। अपने कस्टमर्स की खरीदारी की आदत पर ध्यान देकर आप उन्हें आकर्षित कर सकते हैं।

सही संसाधनों पर ध्यान दें
बिजनेस पूरी तरह से लोगों के बारे में है। आप खुद से पूरा बिजनेस नहीं कर सकते। कोई वेंचर शुरू करने से पहले आपके लिए रिसोर्सेज की जरूरत को समझना जरूरी है। शुरुआत में ही आपको वित्तीय और भौतिक संसाधनों को इकट्ठा करने की योजना बना लेनी चाहिए। साथ ही आपको अपने बिजनेस के लिए सही ह्यूमन रिसोर्स भी हायर करना चाहिए तभी सफल होंगे।

छोटे से शुरुआत करें और बड़े बनें
अपने बिजनेस वेंचर के शुरुआती दौर में आपको कर्ज लेने के बजाय अपनी सेविंग्स और खुद के जरिए इकट्ठे किए गए फंड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप ऐसा करेंगे, तब आपको धीरे-धीरे वेंचर कैपिटलिस्ट्स या एंजल इंवेस्टर्स से फंडिंग मिलने लगेगी। यह बहुत जरूरी प्रक्रिया है जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि एक वेंचर में बहुत रिस्क होता है और शुरुआती दौर में आप पर जितना कम कर्ज होगा, आपके नए बिजनेस के लिए उतना ही अच्छा होगा।