9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है डोरीदार कोट से ढंका दुनिया का सबसे अनोखा कुत्ता, मार्क जुकरबर्ग को है बेहद पसंद

Hungarian Puli: शायद आपने आज से पहले इतनी अजीब नस्ल वाला कुत्ता नहीं देखा हो। जो देखने में बिल्कुल हॉरर मूवी के किरदार की तरह लग रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इस ये कुत्ता इतना मशहूर है कि फेसबुक-इंस्‍टाग्राम के माल‍िक मार्क जुकरबर्ग भी इस नस्ल का कुत्ता अपने पास रखते हैं।

2 min read
Google source verification
hungarian_puli_dog_video_viral_mark_zuckerberg_like_this_breed.png

दुनिया में कई तरह के डॉग देखने को मिलते हैं। जो अलग-अलग नस्ल के होते हैं।सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक अनोखे नस्ल के कुत्तें के बारे में बताया गया है। शायद आपने आज से पहले इतनी अजीब नस्ल वाला कुत्ता नहीं देखा हो। जो देखने में बिल्कुल हॉरर मूवी के किरदार की तरह लग रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इस ये कुत्ता इतना मशहूर है कि फेसबुक-इंस्‍टाग्राम के माल‍िक मार्क जुकरबर्ग भी इस नस्ल का कुत्ता अपने पास रखते हैं।

ट्विटर (X) पर @Sciencegirl एकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया कि हंगेरियन पुली, जो अपने लंबे, डोरीदार कोट के लिए जाना जाता है। आप देख सकते हैं कि इस कुत्ते का पूरा शरीर लंबे और डोरीदार कोट से ढंका हुआ है। हालांकि देखने में यह काफी हद तक ड्रेडलॉक की तरह नजर आता है। हंगेरियन पुली डॉग एक पहाड़ी से नीचे आता है। बाड़ पर कूदता है और खुशी से इधर-उधर दौड़ता है। उसके लंबे झूलते बाल देखकर लोग भी हैरान हैं।

बता दें कि इस वीडियो को अब तक करीब 1.7 करोड़ बार देखा जा चुका है। अमेरिकन केनेल क्लब के अनुसार, इसे मोप डॉग के रूप में भी जाना जाता है। इनका आकार मध्यम होता है जिसका पूरा शरीर सिर से पूंछ तक कॉर्डेड कोट से ढंका होता है। यह बाल की डोरियों से बने होते हैं और मौसम के हिसाब से इसकी लंबाई कम या ज्यादा होती रहती है। वहीं ठंड से बचने के लिए जानवर उन ऊनी डोरियों का इस्‍तेमाल करते हैं। अध‍िकांश हंगेरियन पुली डॉग काले, सफेद या भूरे होते हैं।

यह भी पढ़े - पंजाब के कुंवर अमृतबीर सिंह ने बनाया कमाल का विश्व रिकॉर्ड


हंगेरियन पुली डॉग की आंखें गहरे भूरे रंग की होती हैं जो देखने में काफी शरारती सी लगती हैं। ये काफी फुर्तीले और शक्तिशाली होते हैं। इन्हें दुनिया के सबसे कलाबाज कुत्ते के तौर पर जाना जाता है। इनके पैर में खूब मांसपेशियां होती हैं, जो इन्‍हें छलांग लगाने की ताकत देती हैं। इसके अलावा इन्हें खुले में रहना पसंद है। मादा पुली की ऊंचाई 36 सेमी से 42 सेमी और नर पुली की ऊंचाई 39 सेमी से 45 सेमी तक होती है। यह कुत्ता हवा से बातें करते हुए भागता है।

यह भी पढ़े - ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक स्काई वॉक, जिनपर चलना हर किसी के बस की बात नहीं