13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में पति हुआ बेरोजगार तो प​त्नी ने संभाली कमान, ‘लेडी नाई’ बनकर लोगों के बना रहीं बाल और दाढ़ी

Lady Barber : कोरोना के दौरान हुए लॉकडाउन से बेरोजगार हो गया पति, परिवार का खर्च चलाने में आ रही थी दिक्कत पति को निराश देख महिला ने कैंची और उस्तरे को बनाया अपना साथी, गांव में घूम—घूमकर करती हैं काम

2 min read
Google source verification
lady_nai1.jpg

Lady Barber

नई दिल्ली। कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है और न ही ये किसी दायरे में बंधा होता है। इसी बात को सच साबित कर दिखाया है सीतामढ़ी की एक महिला ने। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जहां लोगों के कामकाज सब ठप हो गए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत बनाए हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं सुखचैन देवी (Sukhchain Devi)। घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने नाई बनने का फैसला किया। वो लोगों के बाल काटकर और हजामत बनाकर रोजी-रोटी चला रही हैं। एक महिला के इस तरह नाई (Lady Barber) बनने के चलते वो कॉफी पॉपुलर हो गई हैं। इतना ही नहीं उनके हौंसले को देख सीतामढ़ी की डीएम तक उनकी मुरीद बन चुकी हैं।

मालूम हो कि सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के बसौल गांव में रहने वाली सुखचैन देवी के पति की नौकरी लॉकडाउन में चली गई। आर्थिक बोझ से परिवार को लड़ता देख उन्होंने हिम्मत की और कैंची और उस्तरे को अपना साथी बनाया। अब वो गांव में घूम-घूमकर लोगों के बाल बनाती हैं और हजामत भी करती हैं। इससे उन्हें रोजाना 150 से 200 रुपए कमाई होने लगी है। इससे उनके परिवार को दो वक्त का खाना मिल जाता है। सुखचैन देवी के इस हौंसले से परिवार समेत गांव और आस-पास के सभी लोग काफी खुश हैं।

दहेज में नहीं मिली बाइक तो पति ने सोशल मीडिया पर लगा डाली पत्नी की बोली, हुआ गिरफ्तार

सुखचैन देवी के को दो बेटे और एक बेटी है। उसके पति चंडीगढ़ मे मजदूरी का काम करते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई, जिससे उन्हें वापस लौटना पड़ा। सुखचैन देवी चाहती हैं कि सरकार से उसे सरकारी योजना का लाभ मिले जिससे परिवार के गुजारे में आसानी होगी। वैसे वह यह भी कहती हैं कि उन्हें नाई बनकर काम करने में किसी तरह की शर्म नहीं है क्योंकि कोई काम छोटा नहीं होता है। उनके इस जज्बे को देखकर सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा भी उनकी मुरीद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वह हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगी। साथ ही वह सुखचैन देवी को पार्लर का भी बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में सहायता करेंगी।