8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घास जैसा दिखने वाले अजीबोगरीब जीव का वीडियो वायरल, शायद ही आपको पता हो इसका नाम

IFS officer ने शेयर किया अनोखे जीव (bizarre creature) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Mar 17, 2020

ifs_officer_shares_video_of_bizarre_creature_climbing_a_tree.jpg

नई दिल्ली। इस दुनिया में कई ऐसे जीव मौजूद हैं जिनके बारे में कम ही लोगों पता होता है। हाल ही में ऐसे ही एक जीव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे जीव को देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर ये किस प्रकार का जीव (bizarre creature) है। इस वायरल को वीडियो को प्रवीन कासवान ( Parveen Kaswan) ने पोस्ट किया है। प्रवीन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर (IFS officer) हैं। वे आए दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया (Soical Media) पर शेयर करते रहते हैं।

कौन सा जीव है?

वीडियो में दिख रहा जीव एक पेड़ पर चढ़ता दिखाई दे रहा है। जीव टिड्डे की तरह दिख रहा है लेकिन ये उसकी बनावट से काफी अलग है। प्रवीन कासवान ( Parveen Kaswan) ने इस अनोखे के जीव के वीडियो को साझा करते हुए बताया कि प्रकृति ने हर हिस्से को सटीकता से रखा है।इस जीव के वीडियो को मारिया चाकोन द्वारा फिल्माया गया है। मेरा विश्वास करो आपने अब तक ऐसा क्रिएचर नहीं देखा होगा।

बता दें इस जीव का नाम lichen Katydid हैं। ये जीव दक्षिणी अमेरिका में पाया जाता है। ये एक तरह का टिड्डा है। जो समय और जगह के अनुसार अपना रंग-रूप बदल लेेता है।