
लॉकडाउन के बाद अब बहुत से पंजीकृत डॉक्टर्स मरीजों को ऑनलाइन सेवाएं दे रहे हैं लेकिन ऑनलाइन सलाह लेते समय आपको खासी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
रजिस्टर्ड एप-साइट पर जाएं
इस दौरान आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि आप किसी जान पहचान या फैमिली डॉक्टर की ही सर्विस लें। ऐसा संभव नहीं हो सके तो आप पंजीकृत वेबसाइट या एप की भी मदद ले सकते हैं। जब आप संपर्क करें तो डॉक्टर से संबंधित जानकारी जुटाएं। इसमें उसकी योग्यता, अनुभव व अन्य सामान्य जानकारियां सम्मिलित हो सकती हैं।
इ-मेल भेजने का अनुरोध करें
टेलीमेडिसिन का उपयोग करने के दौरान विशेष ध्यान रखें कि डॉक्टर आपका हस्ताक्षरित दवा पर्चा दें। इसके लिए आप कंसल्टेंट डॉक्टर को दवा का पर्चा स्कैन कर व्हाट्सएप या इ-मेल पर भेजने का अनुरोध करें। यदि आपकी कोई केस हिस्ट्री है तो डॉक्टर को इस बारें में जरूर अवगत कराएं। अपनी पुरानी मेडिसन से संबंधित जानकारी भी उनके साथ शेयर करें। इसके अलावा कंसल्टेंसी फीस की ऑनलाइन रसीद अवश्य प्राप्त करें। इसमें प्रमुख रूप से सलाह शुल्क अवश्य दर्ज होना चाहिए।
टेक्स्ट के जरिए भी सलाह
इस सर्विसेज का उपयोग आप केवल उन्हीं एप या रजिस्टर्ड वेबसाइट के पर करें जहां वीडियो कंसल्टेंसी के अलावा टेक्स्ट एडवाइज की भी सुविधा दी जा रही हो। आप यदि वीडियो कंसल्टेंसी में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं तो टेक्स्ट एडवाइज के जरिए भी सलाह ले सकें।
Published on:
18 Nov 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
